घरेलू व्यापार में हुई वृद्धि के चलते प्लास्टिक एवं टेक्सटाइल निर्माता सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को दिसंबर 2008 को खत्म हुई तिमाही में 70.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को 21 फीसदी की वृद्धि से 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 615.3 करोड़ रुपये से 33 फीसदी बढ़कर 820.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अमित पटेल ने बताया, "घरेलू अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के बावजूद हमारे घरेलू कारोबार में अच्छी वृद्धि रही।"