facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

Veg, non-veg thali price: शाकाहारी थाली हुई 9 फीसदी महंगी, मांसाहारी 7 फीसदी सस्ती

आलू, प्याज, टमाटर के दाम बढ़ने से मई में शाकाहारी थाली के दाम में इजाफा,जबकि चिकन के दाम घटने से मई में मांसाहारी थाली के मूल्य में आई गिरावट।

Last Updated- June 06, 2024 | 3:39 PM IST
Veg thali cost rises 11%, non-veg thali falls 2% in Sept 2024: Crisil
Representative Image

Veg-non veg thali price: इस साल मई महीने में शाकाहारी (veg) खाना महंगा हुआ है। पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में शाकाहारी थाली के दाम बढ़े हैं, जबकि मांसाहारी (non veg) थाली के दाम में गिरावट आई है। शाकाहारी थाली में रोटी, चावल, दाल, दही, सलाद के साथ ही प्याज, आलू, टमाटर होते हैं। मांसाहारी थाली में शाकाहारी थाली के काफी खाद्य पदार्थ होते हैं। लेकिन दाल की जगह चिकन (ब्रॉयलर)होता है। घर में पकाई जाने वाली इन थालियों की औसत मूल्य की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में इस थाली में शामिल भोजन को बनाने में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों के आधार पर की जाती है।

मई में कितनी महंगी हुई शाकाहारी थाली?
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ‘रोटी राइस रेट‘ नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मई में शाकाहारी थाली की कीमत 25.5 रुपये थी, जो इस साल इसी महीने में बढ़कर 27.8 रुपये हो गई। इस तरह पिछले साल मई की तुलना में इस मई शाकाहारी थाली 9 फीसदी महंगी हुई है।

शाकाहारी थाली महंगी होने की क्या रही वजह?
क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार शाकाहारी थाली महंगी होने की वजह आलू-टमाटर-प्याज, चावल व दालों के दाम बढ़ना है। सालाना आधार पर टमाटर के दाम 43 फीसदी, आलू के 41 फीसदी और प्याज के दाम 43 फीसदी बढ़े हैं। शाकाहारी थाली में 13 फीसदी हिस्सा रखने वाला चावल भी 13 फीसदी महंगा हुआ है। इस थाली में 9 फीसदी हिस्सेदारी वाली दालों के भाव में सालाना आधार पर 21 फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि जीरा 37 फीसदी, मिर्च 25 फीसदी और खाद्य तेल 8 फीसदी सस्ते हुए हैं। जिससे शाकाहारी थाली दाम और बढ़ने से रुक गए।

कितनी सस्ती हुई मांसाहारी थाली?
शाकाहारी थाली के उलट मांसाहारी थाली सस्ती हुई है। क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई मांसाहारी थाली की कीमत 55.9 रुपये रही, जो पिछले साल समान महीने की कीमत 59.9 रुपये से करीब 7 फीसदी कम है। मासिक आधार पर मांसाहारी थाली के दाम महज एक फीसदी ही घटे हैं। मांसाहारी थाली में काफी खाद्य पदार्थ शाकाहारी थाली वाले ही होते हैं। लेकिन दाल की जगह ब्रॉयलर होता है।

मांसाहारी थाली क्यों हुई सस्ती?
मांसाहारी थाली सस्ती होने की सबसे बड़ी वजह ब्रॉयलर के दाम कम होना है। क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर इस साल मई में ब्रॉयलर की कीमत में 16 फीसदी कमी आई है। मांसाहारी थाली की कीमत में ब्रॉयलर के दाम की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है। इसलिए ब्रॉयलर के दाम घटने सालाना आधार पर मांसाहारी थाली भी सस्ती हुई है। मासिक आधार पर यानी अप्रैल की तुलना में मई में मांसाहारी थाली के दाम महज 1 फीसदी घटे हैं।

First Published - June 6, 2024 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट