facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

त्रिपुरा के दो और जिले बर्ड फ्लू की चपेट में !

Last Updated- December 05, 2022 | 9:11 PM IST

धलाई के अलावा दो अन्य जिलों में बर्ड फ्लू फैलने की खबरों के बीच त्रिपुरा सरकार ने राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।


जबकि धलाई में मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम गुरुवार को भी जारी रहा। राज्य में अभी भी बाहर से पॉल्ट्री की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगी हुई है।राज्य के दक्षिणी त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सबडिवीजन के नेहारनगर में पिछले एक हफ्ते में 200 मुर्गे-मुर्गियों केमरने की खबर है जबकि पश्चिमी त्रिपुरा के सदर सबडिवीजन के कटलामारा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में कुछ कौए मरे हुए पाए गये हैं।


वेटरनिटी डॉक्टरों ने मरे हुए पक्षिओं के नमूने ले लिए हैं जिनको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रारंभिक जांच में इन डॉक्टरों बर्ड फ्लू जैसी कोई बात नहीं नजर आती। जांच में इन पक्षिओं में पैब्रिन और रानीखेत जैसी बीमारियों के लक्षण दिखाई दिए हैं।


राज्य के पशु संसाधन विभाग के सचिव वी वेंकटश्वरलू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के खोबाई, सदर और सोनामुरा सबडिवीजन और दक्षिणी त्रिपुरा के बेलोनिया सबडिवीजन में गुरुवार से ही वेटरनिटी डॉक्टर काम में लग जाएंगे।


गौरतलब है कि जबसे त्रिपुरा में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है तब से धलाई जिले के कमालपुर सबडिवीजन की 8 ग्राम पंचायतों में 8 अप्रैल से मुर्गे-मुर्गियों को मारने का अभियान जारी है। इसके चलते राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीज से डॉक्टरों की विशेष टीम प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर भेजी गई थी। इस टीम ने मंगलवार से 1500 लोगों का परीक्षण भी किया है जिसमें से कोई भी बर्ड फ्लू से प्रभावित नहीं पाया गया है। 

First Published - April 10, 2008 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट