facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

लगातार तीसरे साल होगी अच्छी बारिश

Last Updated- December 12, 2022 | 5:51 AM IST

मौसम विभाग ने आज कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 98  फीसदी यानी ‘सामान्य’ रह सकता है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जून से शुरू होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 5 फीसदी कमीबेशी हो सकती है। देश में मॉनसून का दीर्घावधि औसत 88 सेंटीमीटर है। अगर बारिश इसकी 96 से 104 फीसदी के बीच रहती है तो उसे सामान्य कहा जाता है। भू विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी के लिए अच्छी खबर है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है।’ मौसम विभाग ने यह भी कहा कि शुरुआती पूर्वानुमानों के मुताबिक देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बारिश सामान्रू रहने की संभावना है। पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हिस्सों में ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तरी-छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम आते हैं।
मगर कई विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में ‘सामान्य से कम बारिश’ हमेशा नुकसानदेह नहीं होती है। इसकी वजह यह है कि देश के इन हिस्सों में बारिश की मात्रा और दैनिक औसत बारिश अन्य क्षेत्रों से अधिक रहती है।
मौसम विभाग ने कहा कि इस साल पूरे देश में मॉनसून की बारिश सामान्य या अधिक रहने के 61  फीसदी और सामान्य से कम रहने के 39 फीसदी आसार हैं। बारिश कम रहने के केवल 14 फीसदी आसार हैं। एलपीए के 90 फीसदी से कम बारिश को अल्पवृष्टि कहा जाता है। हिंद महासागर के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में समुद्री सतह के तापमान में अंतर का भारतीय मॉनसून पर सीधा असर पड़ता है, लेकिन यह इस साल तटस्थ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि मॉनसून बिगाडऩे वाले अल नीनो की आशंका इस बार बहुत कम है और ला नीना के तटस्थ रहने के आसार हैं। मॉनसून अच्छा, समय पर और समान वितरण वाला रहा तो 2021 में भी जबरदस्त कृषि उत्पादन होगा। इसका सभी क्षेत्रों पर सकारात्मक असर होगा और कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रही अर्थव्यवस्था की चिंता कुछ कम होगी।
इंडिया रेटिंग्स के देवेंद्र कुमार पंत ने कहा, ‘इससे (सामान्य मॉनसून से) कृषि क्षेत्र को दीर्घावधि में करीब तीन फीसदी की शानदार औसत वृद्घि हासिल करने में मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2019 को छोड़ दें तो कृषि क्षेत्र का सकल मूल्यवद्र्घन वित्त वर्ष 2017 से ही तीन फीसदी से अधिक रहा है।’

First Published - April 16, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट