facebookmetapixel
नागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कीGST बढ़ोतरी से बढ़ी लागत की भरपाई के लिए सरकार तेल कंपनियों के लिए बना रही है योजनाउद्योग जगत की मांग पूरी: सरकार ने कंपनियों को पुरानी पैकेजिंग 2026 तक इस्तेमाल की दी छूटजलवायु सहयोग में न्याय: फिर से लागू हों साझा लेकिन अलग-अलग दायित्वभारत के इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश का नया दौर, बैंकिंग सिस्टम से बाहर से जुट रहा है धन: केवी कामत

स्टील उत्पादों पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश में कोई नया बदलाव नहीं: इस्पात मंत्रालय 

भारत में स्टील की खपत पिछले 3 वर्षों से 12% से अधिक की दर से बढ़ रही है। सरकार के बुनियादी ढांचे, निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर के कारण यह मांग और बढ़ेगी।

Last Updated- July 02, 2025 | 7:32 PM IST
Steel
Ministry of Steel/ Official Page

इस्पात मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 13 जून 2025 को जारी आदेश कोई नया गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (Quality Control Order – QCO) नहीं है, बल्कि पहले से लागू BIS मानकों को लेकर एक स्पष्टीकरण है। मंत्रालय ने कहा है कि अगस्त 2024 के बाद कोई नया QCO जारी नहीं किया गया है।

क्या कहा गया है आदेश में?

मंत्रालय ने साफ किया है कि यदि कोई कंपनी स्टील उत्पादों के निर्माण में किसी मध्यवर्ती (intermediate) सामग्री का उपयोग करती है, तो उस सामग्री को भी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होना जरूरी है। यह आदेश खास तौर पर तीन कारणों से जरूरी था:

1. घरेलू उत्पादकों के साथ समानता

अभी तक भारतीय निर्माता केवल BIS प्रमाणित सामग्री का ही उपयोग करते हैं, लेकिन विदेशों से आयातित स्टील उत्पादों पर यह नियम लागू नहीं था। इससे घरेलू कंपनियों के साथ अन्याय हो रहा था। अब यह नियम आयातित स्टील पर भी लागू होगा।

2. गुणवत्ता सुनिश्चित करना

अगर मूल कच्चा माल जैसे HR/CR कॉइल BIS के मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो अंतिम उत्पाद भी खराब हो सकता है, चाहे उस पर की गई कोटिंग BIS के अनुरूप क्यों न हो। इसलिए हर स्तर पर गुणवत्ता की जांच जरूरी है।

3. घटिया स्टील की डंपिंग रोकना

कुछ देशों में स्टील का उत्पादन अधिक है लेकिन खपत कम है, इसलिए वे सस्ता और घटिया स्टील भारत में डंप कर सकते हैं। भारत दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जहाँ स्टील की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में घटिया स्टील के आयात से देश की घरेलू स्टील उद्योग और रोजगार को नुकसान पहुँच सकता है।

Also Read | स्प्राइट एग्रो ने पूरा किया 299 करोड़ का कृषि उत्पादों का आर्डर

बड़ी स्टील कंपनियों को राहत

जिन एकीकृत स्टील संयंत्रों (Integrated Steel Plants) को BIS प्रमाणन पहले ही पूरी उत्पादन प्रक्रिया के लिए मिला हुआ है, उन्हें अलग-अलग चरणों के लिए नए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इस बारे में आगे स्पष्टता मंत्रालय और BIS मिलकर देंगे।

मूल्य वृद्धि की आशंका निराधार

कुछ लोगों को चिंता है कि इस आदेश से स्टील की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन मंत्रालय ने इसे खारिज किया है। भारत की 200 मिलियन टन स्टील उत्पादन क्षमता घरेलू मांग के लिए पर्याप्त है, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है।

भविष्य की ज़रूरतें और निवेश

भारत में स्टील की खपत पिछले 3 वर्षों से 12% से अधिक की दर से बढ़ रही है। सरकार के बुनियादी ढांचे, निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर के कारण यह मांग और बढ़ेगी।

  • 2030 तक: 300 मिलियन टन स्टील की जरूरत
  • 2035 तक: 400 मिलियन टन स्टील की जरूरत
  • इस लक्ष्य को पाने के लिए करीब 200 अरब डॉलर निवेश की आवश्यकता होगी। अगर सस्ते और घटिया स्टील का आयात बढ़ता है तो घरेलू कंपनियां इतना निवेश नहीं कर पाएंगी।

Ministry of Steel प्रवक्ता इस आदेश का उद्देश्य घरेलू उद्योग को सुरक्षा देना, उच्च गुणवत्ता बनाए रखना, और देश के स्टील सेक्टर को मजबूत बनाना है। सरकार का मानना है कि इससे भारत में रोजगार, निवेश और बुनियादी ढांचा विकास को बढ़ावा मिलेगा।

First Published - July 2, 2025 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट