facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

स्प्राइट एग्रो ने पूरा किया 299 करोड़ का कृषि उत्पादों का आर्डर

31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में स्प्राइट एग्रो ने परिचालन से 165.17 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।

Last Updated- July 02, 2025 | 5:59 PM IST
FARMER
प्रतीकात्मक तस्वीर

कांट्रैक्ट खेती और ग्रीन हाउस तकनीक में विशेषज्ञता रखने वाली कृषि क्षेत्र की कंपनी स्प्राइट एग्रो लिमिटेड  ने  अहमदाबाद, गुजरात में स्थित ग्राहकों के लिए 299 करोड़ रुपये के कृषि कमोडिटी आपूर्ति ऑर्डर समय पर पूरा किया।  यह कंपनी के कृषि-व्यापार संचालन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इन उच्च-मूल्य वाले ऑर्डर के सफल समापन के साथ, स्प्राइट एग्रो अपनी मजबूत निष्पादन क्षमताओं, आपूर्ति श्रृंखला विश्वसनीयता और संस्थागत संबंधों को प्रदर्शित और पुख्ता करता है।

Also Read: शेयर इंडिया के साथ मिलकर प्रभाकर तिवारी शुरु करेंगे वेल्थटेक वेंचर प्रोजेक्ट ड्रोन

स्प्राइट एग्रो लिमिटेड ने अभयनाथ ट्रेडलिंक (102 करोड़ रुपये), सैज एंटरप्राइज (97 करोड़ रुपये) और लक्षम कॉमट्रेड (100 करोड़ रुपये) के लिए ऑर्डर पूरे किये हैं। इसमें कंपनी के थोक खरीद वर्टिकल के तहत कृषि वस्तुओं के विविध पोर्टफोलियो की डिलीवरी शामिल थी। तीनों ऑर्डर समय पर पूरे करने से उच्च मूल्य वाले घरेलू बाजार में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई। इन सौदों से इस साल कंपनी के वित्तीय नतीजों में सुधार होने और इसके मजबूत संचालन को दर्शाने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की दीर्घकालिक विकास योजनाओं को बल मिलेगा।

31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में स्प्राइट एग्रो ने परिचालन से 165.17 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 72.58 करोड़ रुपये के राजस्व से 127 फीसदी सालाना आधार पर वृद्धि है। कंपनी ने 19.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 में 11.62 करोड़ रुपये से 68.5 फीसदी साल-दर-साल वृद्धि है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि कंपनी का उच्च-मार्जिन कृषि-व्यापार संचालन को बढ़ाने और आपूर्ति क्षमता को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

कंपनी नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करके और रणनीतिक साझेदारी स्थापित करके अपने वैश्विक फुटप्रिंट का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का लक्ष्य मजबूत वितरण नेटवर्क बनाना है, जिससे वह व्यापक ग्राहक आधार को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद वितरित कर सके। इन प्रयासों के माध्यम से, स्प्राइट एग्रो आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, खाद्य सुरक्षा को बढ़ाना और वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है।

First Published - July 2, 2025 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट