facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

छोटे शहरों-कस्बाई ग्राहकों को वेल्थ मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशन प्रदान करेगा प्रोजेक्ट ड्रोन

प्रोजेक्ट ड्रोन का उद्देश्य छोटे शहरों, कस्बों के लोगों के लिए टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशन से भारत के वेल्थ मैनेजमेंट इकोसिस्टम में गैप को पाटना है।

Last Updated- July 02, 2025 | 6:30 PM IST
Shriram Group to enter wealth management in FY25, awaits RBI's nod
प्रतीकात्मक तस्वीर

कॉर्पोरेट नेतृत्व से उद्यमिता की ओर छलांग लगाते हुए फिनटेक उद्योग के दिग्गज प्रभाकर तिवारी अपने नए वेल्थटेक वेंचर, प्रोजेक्ट ड्रोन की शुरुआत करेंगे।  जिसमें शेयर इंडिया सिक्योरिटीज रणनीतिक भागीदार है, जो प्रासंगिक अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। प्रोजेक्ट ड्रोन मध्यम और छोटे शहरों के साथ कस्बों के लोगों के लिए तैयार किया गया। जिसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशन प्रदान करके भारत के वेल्थ मैनेजमेंट इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण गैप को पाटना है।

Also Read: वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी को दवा आपूर्ति का मिला नया ऑर्डर

 प्रोजेक्ट ड्रोन व्यवहारिक वित्त एल्गोरिदम, स्थानीय भाषा, प्रथम इंटरफेस और संस्थागत ग्रेड टूल का उपयोग करेगा जो वेल्थ मैनेजमेंट को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाने के लिए खुदरा निवेशकों के लिए अनुकूलित है। यह नया उद्यम तिवारी के इस क्षेत्र में निपुण फिनटेक कार्यकारी से स्टार्टअप संस्थापक बनने का प्रतीक माना जा रहा है। । इसके पहले तिवारी PayU, CEAT और Marico में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। प्रोजेक्ट ड्रोन इस वर्ष के अंत में अपना बीटा संस्करण जारी करने वाला है, जिसमें निवेश, व्यापार, डेट और धन संबंधी परामर्श समाधानों का एकीकृत समूह प्रस्तुत किया जाएगा  जो कि अगली पीढ़ी के मॉड्यूलर प्रौद्योगिकी स्टैक द्वारा संचालित होगा ।

प्रोजेक्ट ड्रोन के संस्थापक और सीईओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि प्रोजेक्ट ड्रोन मेरे इस मूल विश्वास का प्रतीक है कि वास्तविक फिनटेक व्यवधान पहुंच और शिक्षा संबंधी बाधाओं को हल करने से आता है, न कि आकर्षक सुविधाओं के निर्माण से। हम एक डिजिटल-प्रथम, विश्वास-संचालित प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जो मेट्रो-केंद्रित मॉडल से परे समावेशी धन समाधान प्रदान करके वंचित निवेशकों को सशक्त बनाता है। एंजेल वन के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी तिवारी शेयर इंडिया के साथ साझेदारी करने को लेकर कहते हैं कि शेयर इंडिया पास संस्थागत स्तर की ट्रेडिंग तकनीक और इन-हाउस क्षमताओं का अनुभव है, ताकि इस मिशन को गति, पैमाने और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाया जा सके। प्रोजेक्ट ड्रोन अनुभवी उद्योग पेशेवरों की एक संस्थापक टीम को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में है, जिनमें से प्रत्येक प्रमुख फिनटेक, धन प्रबंधन और प्रौद्योगिकी फर्मों से दशकों की विशेषज्ञता लाएगा। यह रणनीतिक प्रतिभा अधिग्रहण, शुरुआत से ही संस्थागत-ग्रेड क्षमताओं के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट ड्रोन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के सीईओ सचिन गुप्ता कहते हैं कि शेयर इंडिया संस्थागत स्तर के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी समाधानों में अग्रणी रहा है और नई प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने का समृद्ध अनुभव रखता है। यह साझेदारी खुदरा क्षेत्र के साथ डिजिटल परिदृश्य में अपनी उपस्थिति विकसित करने के हमारे समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह साझेदारी हमें अपने उपकरणों की उपस्थिति को बड़े पैमाने पर फैलाने की अनुमति देती है। साथ ही, प्रभाकर के साथ साझेदारी दोनों पक्षों की अनूठी क्षमताओं को सामने लाती है और धन प्रबंधन के क्षेत्र में ग्राहक-केंद्रित नवाचार के लिए गुंजाइश बनाती है।

छोटे शहरों-कस्बाई ग्राहकों को वेल्थ मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशन प्रदान करेगा प्रोजेक्ट ड्रोन

 

First Published - July 2, 2025 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट