facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

Sugar Export: 10 लाख टन चीनी निर्यात को मिली मंजूरी, 5 करोड़ किसान परिवारों को होगा फायदा

Sugar Export: सरकार के इस फैसले से किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें गन्ने का भुगतान मिल सकेगा।

Last Updated- January 20, 2025 | 5:23 PM IST
Sugar Production: Sugar production in Maharashtra decreased by 20%, sugarcane crushing stopped in 92 sugar mills महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 20% घटा, 92 चीनी मिलों में बंद हुई गन्ना पेराई

Sugar Export: केंद्र सरकार ने सीमित मात्रा में चीनी निर्यात को मंजूरी दे दी है। जिससे घरेलू चीनी उद्योग को राहत मिली है। इसके साथ ही इस फैसले से चीनी की कीमतों में स्थिरता आएगी। सरकार के इस फैसले से किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें गन्ने का भुगतान मिल सकेगा। चालू चीनी सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। इससे भी सरकार को चीनी निर्यात को मंजूरी देने में मदद मिली है। पिछले सीजन में चीनी की घरेलू आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्यात पर रोक लगा दी गई थी।

कितनी चीनी का हो सकेगा निर्यात?

केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात की अनुमति देने की घोषणा की है। केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 10 लाख टन चीनी निर्यात को मंजूरी दी है। इस चीनी का निर्यात चालू सीजन 2024-25 के दौरान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे चीनी के दाम में स्थिरता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही देश के 5 करोड़ किसान परिवारों को लाभ होगा। सरकार के इस फैसले का 5 लाख श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही चीनी उद्योग भी मजबूत होगा। केंद्र सरकार ने चीनी सीजन 2023-24 में चीनी की घरेलू आपूर्ति संबंधी चिंताओं को देखते हुए इसके निर्यात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी।

Also read: UP: खाद्य तेलों की मंहगाई पर व्यापारियों का हल्ला बोल, आयात शुल्क घटाने की मांग

चालू सीजन में कितना होगा चीनी का उत्पादन?

इस साल देश में चीनी का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। चीनी उद्योग Indian Sugar Mills Association (ISMA) के अनुसार चालू चीनी सीजन (अक्टूबर से सितंबर) में भारत का चीनी उत्पादन 320 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले सीजन में 300.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। जाहिर है चालू सीजन में चीनी का उत्पादन पिछले सीजन की तुलना में करीब 6 फीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान है। चालू सीजन में 320 लाख टन चीनी उत्पादन में 280 से 290 लाख टन घरेलू खपत के लिए है। बाकी चीनी का उपयोग एथनॉल उत्पादन के लिए होने की संभावना है।

First Published - January 20, 2025 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट