facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

गेहूं, सरसों के जोरदार उत्पादन का अनुमान

Last Updated- December 12, 2022 | 7:51 AM IST

आने वाली रबी उपज में भारत का गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 10.924 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल से 1.27 प्रतिशत अधिक और जो पिछले पांच सालों के औसत उत्पादन 10.042 करोड़ टन के मुकाबले कहीं अधिक है। फसल वर्ष (जुलाई-जून) 2020-21 के खाद्यान्न उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़ों से यह जानकारी मिलती है।
इस बीच दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चने का उत्पादन 1.162 करोड़ टन रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 1.108 करोड़ की तुलना में अधिक है और पिछले पांच साल के औसत उत्पादन 97.7 लाख टन से बहुत अधिक है। आगामी सत्र के दौरान एक अन्य मुख्य रबी फसल सरसों का उत्पादन 1.043 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13 लाख टन अधिक है तथा पिछले पांच सालों के औसत उत्पादन के मुकाबले काफी ज्यादा है। खरीफ सीजन में अन्य फसलों के जोरदार उत्पादन के साथ-साथ रबी सत्र में गेहूं की बंपर फसल से वर्ष 2020-21 के सत्र में भारत का संपूर्ण खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड  30.334 करोड़ टन तक पहुंचाने की उम्मीद है, जो पिछले साल 29.75 करोड़ टन था। पिछले पांच सालों (फसल वर्ष 2015-16 से फसल वर्ष 2019-20 तक) का औसत खाद्यान्न उत्पादन 27.888 करोड़ टन था। अनुकूल मौसम के साथ-साथ अच्छे मॉनसून से प्रमुख फसलों के उत्पादन में इसे इजाफे को मदद मिलने की उम्मीद है।चने के मामले में सूत्रों ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि जब तक केंद्र 15 लाख से 17 लाख टन से अधिक चना खरीद नहीं करता, तब तक दामों को एमएसपी का 5,100 रुपये प्रति क्विंटल का स्तर लांघने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। संपूर्ण फसल वर्ष 2020-21 के दौरान दलहन का कुल उत्पादन 2.442 करोड़ टन रहने की उम्मीद है।

अगर किसान पेशकश पर विचार करें तो सरकार बातचीत करेगी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि अगर किसान कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित रखने और इस दौरान संयुक्त समिति के माध्यम से मतभेद सुलझाने की केंद्र की पेशकश पर विचार करने को तैयार हों, तो सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत को तैयार है।
सरकार और किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों के बीच अभी तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है और अंतिम बातचीत 22 जनवरी को हुई थी। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद दोनों पक्षों में बातचीत बंद हो गई।  किसान 3 कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

First Published - February 24, 2021 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट