facebookmetapixel
Year Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौतीकोफोर्ज का नया सौदा निवेशकों के लिए कितना मददगार, ब्रोकरेज की रायें मिली-जुली2025 में निजी बैंकों में विदेशी निवेश की बढ़त, फेडरल और येस बैंक में भारी पूंजी आईGold-Silver Price: मुनाफावसूली से ​शिखर से लुढ़की चांदी, सोने के भाव में भी आई नरमीRBI ने माइक्रोफाइनैंस लोन पर बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए निगरानी बढ़ाने का दिया संकेतघरों की मांग और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते NCR के बाहर के डेवलपर बढ़ा रहे गुरुग्राम में अपनी पैठ

शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन बढ़ने से मिली मजबूती

Last Updated- December 05, 2022 | 7:16 PM IST

बाजार सोमवार की सुबह मजबूती के साथ खुले पर मजबूती ज्यादा देर नहीं रही और बाजार गिर गया।


लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा बाजार फिर एक बार पलटा और शाम को अच्छी खासी बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंकिंग के शेयरों में शार्ट कवरिंग और रिलायंस, भारती और हिंदुस्तान यूनीलीवर जैसे शेयरों में लांग पोजीशन ली जाने से बाजार मजबूती लेकर बंद हुआ।


निफ्टी अप्रैल वायदा सारा दिन 15 अंकों के प्रीमियम पर था हालांकि शाम तक ये घटकर 3-5 अंक ही रह गया। अप्रैल वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 1521 लाख शेयरों की गिरावट देखी गई जिससे साफ था कि तेजड़िए मुनाफावसूली कर रहे हैं।


सोमवार की रैली एक तरह से टेक्निकल पुलबैक थी, जैसा कि पिछले हफ्त कहा गया था कि रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स सपोर्ट और रेसिस्टेंस लाइन के बीच (30-50)है जिससे पुलबैक के आसार बनते हैं।


विदेशी बाजारों का भी तेजी में कुछ हाथ रहा। सीआरआर के खौफ के बावजूद बैंकों के शेयरों में खासी तेजी रही। स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक चढ़कर बंद हुए। बाजार में तेजी का माहौल तो था लेकिन बाजार ज्यादातर समय 4770-4790 के बीच घूमता रहा। टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक 4850 के ऊपर तेजी का माहौल बनेगा और 4600 के नीचे मंदी बढ़ेगी।


निफ्टी ओपन इंटरेस्ट का पुट कॉल रेशियो 1.09 से 1.18 के स्तर पर आ गया, ये खासकर आउट ऑफ द मनी में पुल ऑप्शंस की 4500,4600 और 4700 के स्तरों पर बिकवाली बढ़ने से हुआ। 4800, 4900 और 5000 के स्तरों पर कॉल ऑप्शंस में मुनाफावसूली देखी गई क्योकि कॉल ऑप्शंस के बिकवालों को उम्मीद है कि जल्दी ही निफ्टी 4950 के स्तर के ऊपर कारोबार करेगा, निफ्टी का अगला रेसिस्टेंस 5000 के स्तर पर देखा जा रहा है।

First Published - April 7, 2008 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट