facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

तंबाकू किसानों के वारे-न्यारे

Last Updated- December 10, 2022 | 8:04 PM IST

आंध्र प्रदेश के तंबाकू किसान को नीलामी के 9 दिन बाद वर्जीनिया फ्लू किस्म के लिए  99.72 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से औसत कीमत मिली।
पिछले साल इसी अवधि में किसानों को औसत 59.16 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान किया गया था। तंबाकू बोर्ड के अध्यक्ष जे. सुरेश बाबू का कहना है, ‘इस साल भारतीय तंबाकू के लिए दुनिया का बाजार बेहद अनुकूल रहा।’ 
तंबाकू उत्पादन करने वाले ज्यादातर देशों के फसल आकार में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि चीन ने फसल आकार में बढ़ोतरी की लेकिन वह निर्यात करने की स्थिति में नहीं है। यहां की फसल चीन की घरेलू मांग को ही पूरा कर सकती है। यहां तंबाकू की मांग करने वाले लोगों की संख्या में साल दर साल 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।’
तंबाकू की कुल फसल में  बेहतरीन क्वालिटी की तंबाकू का हिस्सा 89.51 फीसदी है जबकि मध्यम दर्जे की तंबाकू का हिस्सा 0.06 फीसदी है। किसानों को बेहतरीन क्वालिटी के लिए 99.77 रुपये प्रति किलोग्राम, मध्यम दर्जे के लिए 99.36 रुपये प्रति किलोग्राम और निम्न क्वालिटी के लिए 80.56 रुपये मिले।
उत्तरी इलाके में काली मिट्टी में किसान 81 लाख 70 हजार किलोग्राम तंबाकू की फसल उगाते हैं। दक्षिण के इलाके में हल्की और काली मिट्टी में 11 करोड़ 72 लाख 90 हजार किलोग्राम तंबाकू उगाते हैं। जबकि उत्तरी इलाके की हल्की मिट्टी में 5 करोड़ 10 लाख 40 हजार किलोग्राम तंबाकू उगाया जाता है।
तंबाकू की फसल 1 करोड़ 90 लाख की ऊंचाई पर पहुंच सकती है जो 1 करोड़ 60 लाख किलोग्राम की अधिकृत फसल की मात्रा से भी ज्यादा है। एनएलएस के किसानों को अधिकतम कीमत 110 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।
नीलामी के वक्त खरीदार पहले दिन से ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम का ऑफर दे रहे हैं। पिछले साल शुरुआती दिनों में 60-75 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा था।

First Published - March 14, 2009 | 1:32 PM IST

संबंधित पोस्ट