facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

स्टील बर्तन बाजार अब भी ठनठन

Last Updated- December 10, 2022 | 10:00 PM IST

स्टील उद्योग की हालत भले ही सुधर रही है, लेकिन स्टेनलेस स्टील बर्तन बाजार की रौनक अब भी गायब है।
शादी-ब्याह के मौसम के बावजूद पिछले तीन माह के मुकाबले मांग में कोई सुधार नहीं है। दूसरी तरफ यूरोप में छायी मंदी और अफ्रीकी देशों की करेंसी में डॉलर के मुकाबले आयी जबरदस्त गिरावट के कारण स्टेनलेस स्टील बर्तन का निर्यात बाजार भी ठंडा पड़ा है।
सदर बाजार स्थित डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील बर्तन बाजार के कारोबारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से बाजार कमोबेश एक ही स्तर पर कायम है। फरवरी माह में शादियों के कारण मांग में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद बाजार फिर से ठंडा हो गया। हालांकि कच्चे माल की कीमत में जरूर बढ़ोतरी हुई है।
डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील बर्तन एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश जैन कहते हैं, ‘स्टील के बर्तन की कीमत फिर से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गयी है। कच्चे माल की कीमत में 20 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है। कीमत जरूर बढ़ी है, लेकिन ग्राहकी नहीं निकल रही है।’
गत दिसंबर माह के दौरान स्क्रैप की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी थी जो कि फिलहाल 40 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। वहीं फ्लैट स्टील की कीमत 51-60 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है जो कि दिसंबर माह के दौरान 45 रुपये प्रति किलोग्राम से भी कम थी।
स्टील बर्तन के निर्यातकों का कहना है कि गत नवंबर के दौरान उनके निर्यात में 75 फीसदी की गिरावट आयी थी। और यह गिरावट बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल मुश्किल से 10-15 फीसदी का निर्यात रह गया है।
दिल्ली स्टेनलेस स्टील कटलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मलिक कहते हैं, ‘निर्यात मुख्य रूप से यूरोप के बाजार में होता है जहां की हालत मंदी के कारण बहुत ही खराब चल रही है। अफ्रीकी देशों की करेंसी में डॉलर के मुकाबले 50-60 फीसदी की गिरावट हो चुकी है इसलिए वहां के कारोबारी भी फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं दे रहे हैं।’
निर्यात में कमी के कारण वजीरपुर स्थित बर्तन निर्माताओं के उत्पादन में पिछले छह महीनों के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। उत्पादकों का कहना है कि पुराने माल काफी मात्रा में पड़े हैं और कोई उठाने को तैयार नहीं है। ऐसे में नए बर्तन का उत्पादन घाटे का सौदा साबित होगा। वजीरपुर से पूरे देश भर में बर्तन की आपूर्ति के साथ खाड़ी के देश, यूरोप एवं अफ्रीकी देशों में बर्तन का निर्यात किया जाता है।

First Published - March 29, 2009 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट