facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

स्टील बर्तन बाजार अब भी ठनठन

Last Updated- December 10, 2022 | 10:00 PM IST

स्टील उद्योग की हालत भले ही सुधर रही है, लेकिन स्टेनलेस स्टील बर्तन बाजार की रौनक अब भी गायब है।
शादी-ब्याह के मौसम के बावजूद पिछले तीन माह के मुकाबले मांग में कोई सुधार नहीं है। दूसरी तरफ यूरोप में छायी मंदी और अफ्रीकी देशों की करेंसी में डॉलर के मुकाबले आयी जबरदस्त गिरावट के कारण स्टेनलेस स्टील बर्तन का निर्यात बाजार भी ठंडा पड़ा है।
सदर बाजार स्थित डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील बर्तन बाजार के कारोबारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से बाजार कमोबेश एक ही स्तर पर कायम है। फरवरी माह में शादियों के कारण मांग में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद बाजार फिर से ठंडा हो गया। हालांकि कच्चे माल की कीमत में जरूर बढ़ोतरी हुई है।
डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील बर्तन एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश जैन कहते हैं, ‘स्टील के बर्तन की कीमत फिर से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गयी है। कच्चे माल की कीमत में 20 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है। कीमत जरूर बढ़ी है, लेकिन ग्राहकी नहीं निकल रही है।’
गत दिसंबर माह के दौरान स्क्रैप की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी थी जो कि फिलहाल 40 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। वहीं फ्लैट स्टील की कीमत 51-60 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है जो कि दिसंबर माह के दौरान 45 रुपये प्रति किलोग्राम से भी कम थी।
स्टील बर्तन के निर्यातकों का कहना है कि गत नवंबर के दौरान उनके निर्यात में 75 फीसदी की गिरावट आयी थी। और यह गिरावट बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल मुश्किल से 10-15 फीसदी का निर्यात रह गया है।
दिल्ली स्टेनलेस स्टील कटलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मलिक कहते हैं, ‘निर्यात मुख्य रूप से यूरोप के बाजार में होता है जहां की हालत मंदी के कारण बहुत ही खराब चल रही है। अफ्रीकी देशों की करेंसी में डॉलर के मुकाबले 50-60 फीसदी की गिरावट हो चुकी है इसलिए वहां के कारोबारी भी फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं दे रहे हैं।’
निर्यात में कमी के कारण वजीरपुर स्थित बर्तन निर्माताओं के उत्पादन में पिछले छह महीनों के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। उत्पादकों का कहना है कि पुराने माल काफी मात्रा में पड़े हैं और कोई उठाने को तैयार नहीं है। ऐसे में नए बर्तन का उत्पादन घाटे का सौदा साबित होगा। वजीरपुर से पूरे देश भर में बर्तन की आपूर्ति के साथ खाड़ी के देश, यूरोप एवं अफ्रीकी देशों में बर्तन का निर्यात किया जाता है।

First Published - March 29, 2009 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट