facebookmetapixel
बीमा सेक्टर में धोखाधड़ी पर IRDAI का सख्त रुख, कंपनियों को फ्रॉड रिस्क मैनजमेंट फ्रेमवर्क तैयार करने का आदेश!Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौके

1500 रुपये प्रति टन महंगा हुआ स्टील

Last Updated- December 08, 2022 | 12:05 AM IST

निर्माण क्षेत्रों की मांग में अचानक आई तेजी और वैश्विक उत्पादन में कटौती की खबरों से पिछले दो दिनों में भारत के सबसे बड़े लौह-धातु बाजार पंजाब के गोविन्दगढ़ मंडी में स्टील की कीमतों में 1,500 रुपये प्रति टन की वृध्दि देखी गई।


वर्तमान में स्टील बिलेट की कीमतें 31,000 रुपये प्रति टन हैं जबकि हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) और शीट्स क्रमश: 44,000 रुपये और 43,5000 रुपये प्रति टन के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। कोल्ड रोल्ड कॉयल और शीट्स की कीमतों में भी वृध्दि हुई है और इनकी कीमतें क्रमश: 48,400 रुपये और 48,500 रुपये प्रति टन देखी गईं।

नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज भी पोल्ड माइल्ड स्टील इन्गॉट की कीमतों में 870 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की तरफ संकेत करता है, इसकी कीमत 26,830 रुपये प्रति टन है।हालांकि मुंबई हाजिर बाजार में कीमतें स्थिर देखी गईं।
यहां टीएमटी बार मंगलवार को 30,000 रुपये प्रति टन की दर से बेची जा रही थी। आमतौर पर मानसून के बाद निर्माण क्षेत्र की मांग में तेजी आती है जब उन्हें अपने ऑर्डर को परियोजनाएं समाप्त करनी होती हैं। इस दौरान नई परियोजनाएं भी शुरू की जाती हैं।

भूषण स्टील के मुख्य वित्तीय अधिकारी नितिन जौहरी ने कहा, ‘वर्तमान में उपभोक्ता मानसून से पहले बनए गए भंडार का उपयोग कर रहे हैं। जब उनका भंडार खत्म होगा तो फिर स्टील की नई मांग सामने आएगी। यह जल्दी भी हो सकता है या इसमें देर भी लग सकती है।’ उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र दो महीनों की खपत के लायक स्टील का भंडार रखते हैं।

इसलिए संभव है कि अगले महीने की शुरुआत तक उनके भंडार समाप्त हो जाएं। फिर उसके बाद मांगों में तेजी आएगी। जेएसडब्ल्यू स्टील के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सान जिंदल का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक स्टील की कीमतों की समीक्षा की जा सकती है।

वैश्विक ऋण संकट का घरेलू निर्माण क्षेत्र पर लंबे समय तक असर की आशंका से भारत के प्राथमिक स्टील उत्पादक उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत की कटौती कर चुके हैं। कोल्ड रोल्ड स्टील मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रमुख एस सी माथुर का विचार है कि गोविन्दगढ़ एक स्थानीय बाजार है जहां कुल बिक्री के 90 प्रतिशत से अधिक का सौदा डाउनस्ट्रीम उत्पादों का किया जाता है।

First Published - October 15, 2008 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट