facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

Soybean Price: सोयाबीन के भाव सुधरे, सप्ताह भर में भाव 500 रुपये चढ़े

भाव काफी गिरने के बाद शुरू हुए किसानों के प्रदर्शन के असर से बढ़े सोयाबीन के भाव। सरकार ने तीन राज्यों में एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की घोषणा की है।

Last Updated- September 06, 2024 | 2:43 PM IST
soyabean

पिछले महीने सोयाबीन के भाव काफी गिरने के बाद किसान सड़क पर उतर आए हैं और सोयाबीन के भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। किसानों प्रदर्शन और उनकी मांग का असर अब दिखने लगा है। सप्ताह भर में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई है। हालांकि सोयाबीन के भाव अभी भी इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे हैं।

कितने सुधरे सोयाबीन के भाव?

पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में सोयाबीन के भाव 4,100 रुपये तक गिर गए थे। लेकिन इसके बाद अब सप्ताह भर में सोयाबीन के भाव बढ़कर 4,600 से 4,700 रुपये हो चुके हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान की मंडियों में भी सोयाबीन कीमतों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में प्लांट डिलीवरी के भाव बढ़कर 4,800 रुपये क्विंटल पहुंच चुके हैं। हालांकि ये भाव अभी भी सोयाबीन के एमएसपी से कम है। सोयाबीन का एमएसपी 4,892 रुपये प्रति क्विंटल है।

सोयाबीन की कीमतों में क्यों आई तेजी ?

सोयाबीन के भाव एमएसपी से काफी नीचे गिर जाने के बाद किसान इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए।

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसान रोहित काशिव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले महीने सोयाबीन के भाव गिरकर एमएसपी से 600 से 700 रुपये क्विंटल नीचे चले गए थे। इसके बाद किसानों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से सोयाबीन के भाव 6,000 रुपये क्विंटल करने की मांग को लेकर अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के बाद सोयाबीन प्लांट वालों ने भाव 500 रुपये बढ़ा दिए हैं।

कमोडिटी विश्लेषक इंद्रजीत पॉल ने कहा कि बाजार में खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क बढ़ाने की खबर चल रही है। इससे भी सोयाबीन की कीमतों में तेजी को बल मिला है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करने की घोषणा की है। इससे भी सोयाबीन की कीमतों में सुधार को बल मिल सकता है। हालांकि काशिव कहते हैं कि सरकार ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने का निर्णय लिया है। लेकिन सोया प्रदेश कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में इसकी घोषणा नहीं की है।

First Published - September 6, 2024 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट