facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

रुपये की 26 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, 2025 की पूरी बढ़त एक दिन में साफ

वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका ने बढ़ाया दबाव, आरबीआई के हस्तक्षेप के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

Last Updated- April 07, 2025 | 11:01 PM IST
Indian Rupee

वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता के बीच करीब 26 महीने बाद रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और उसने 2025 की अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर जब जवाबी शुल्क लगाया तो वैश्विक व्यापार जंग को लेकर चिंता गहरा गई।

सोमवार को रुपये में 0.6 फीसदी की गिरावट आई जो 6 फरवरी, 2023 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। आखिरी कारोबारी सत्र के 85.24 प्रति डॉलर के मुकाबले आज रुपया 85.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली एशियाई मुद्राओं में आज रुपया भी रहा। कारोबार के दौरान फिलिपींस के पेसो में सर्वाधिक 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एक निजी बैंक के डीलर ने कहा, ‘जब तक शुल्कों पर वार्ता होती है, बाजार में उठापटक बने रहने के आसार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक कारोबार के शुरुआती घंटों में मौजूद था। हमने कुछ विदेशी बैंकों की बिकवाली भी देखी। मगर प्रमुख स्तर बरकरार रहा और रिजर्व बैंक ने रुपये को 85 के स्तर के करीब बचाए रखा।’

रुपया ने इस साल की अपनी सारी बढ़त को एक ही दिन में गंवा दिया और चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट आई है। शुक्रवार को रुपया चढ़कर 85 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था और इंट्राडे के दौरान यह 84.95 प्रति डॉलर पहुंच गया था। कारोबार के अंत में यह 0.44 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ था।

मार्च में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई थी जो साल की शुरुआत में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद निवेश के कारण थी। यह कैलेंडर वर्ष के सभी नुकसानों से उबर गया था। तब यह 88 प्रति डॉलर के स्तर तक चला गया था।
विदेशी मुद्रा बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि रुपये में कुछ सत्रों तक उतार-चढ़ाव की संभावना है मगर मध्यम अवधि में यह 85.50 प्रति डॉलर के आसपास स्थिर हो सकता है।

 

First Published - April 7, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट