facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

Rabi Crop MSP: रबी फसलों का एमएसपी बढ़ा, सबसे अधिक गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा

केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 6.59 फीसदी बढ़ाकर 2,425 रुपये क्विंटल किया। सरसों का एमएसपी 300 रुपये क्विंटल बढ़ा।

Last Updated- October 16, 2024 | 6:30 PM IST
Wheat Procurement: सरकार ने 2024-25 के सत्र के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 3-3.2 करोड़ टन तय किया , Wheat Procurement: Government sets wheat procurement target of 3-32 million tonnes for the 2024-25 season

केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा कर दी है। इस सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं है और इसका एमएसपी सबसे ज्यादा बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार ने रबी सीजन की फसलों के एमएसपी में 2.41 फीसदी से लेकर 6.59 फीसदी वृद्धि की है।

किस फसल का कितना बढ़ा एमएसपी?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज विपणन वर्ष 2025-26 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को आज मंजूरी दी है। इस सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो विपणन वर्ष 2024-25 के एमएसपी 2,275 रुपये से 150 रुपये अधिक है। इस तरह इसके एमएसपी में 6.59 फीसदी की सबसे अधिक वृद्धि की गई है।

केंद्र सरकार ने रबी सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सरसों के एमएसपी में 300 रुपये क्विंटल का इजाफा किया है। विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का एमएसपी 5,950 रुपये क्विंटल तय किया है, जो पिछले विपणन वर्ष 5,650 रुपये से 5.30 फीसदी ज्यादा है। चना का एमएसपी 3.86 फीसदी यानी 210 रुपये बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

मसूर का एमएसपी 275 रुपये यानी 4.28 रुपये बढ़ाकर 6,700 रुपये, जौ का 130 रुपये यानी 6.56 फीसदी बढ़ाकर 1,980 रुपये और कुसुम का एमएसपी 140 रुपये यानी 2.41 फीसदी बढ़ाकर 5,940 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

एमएसपी बढ़ने से किसानों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने कहा है कि विपणन सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है। जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत (All-India weighted average cost of production) के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है।

अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन गेहूं के लिए 105 प्रतिशत है। इसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत है। मसूर के लिए 89 प्रतिशत, चने के लिए 60 प्रतिशत, जौ के लिए 60 प्रतिशत और कुसुम के लिए 50 प्रतिशत। रबी फसलों की इस बढ़ी हुई एमएसपी से किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा।

 

First Published - October 16, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट