facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

आलू बीज उत्पादक क्षेत्र घोषित हो पंजाब

Last Updated- December 10, 2022 | 7:12 PM IST

पंजाब में बड़े पैमाने पर आलू बीज की खेती की जाती है। बीज के लिए बेहतर कृषि भूमि होने का दावा करते हुए जालंधर आलू उत्पादक संघ ने मांग की है पंजाब को आलू बीज उत्पादक क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह सांघा ने कहा कि वर्तमान में केंद्रीय आलू शोध संस्थान (सीपीआरआई), शिमला द्वारा तैयार किए गए आलू बीज की आपूर्ति देश भर में की जाती है। लेकिन न केवल पंजाब बल्कि देश के तमाम राज्यों में पंजाब में तैयार कि या गया आलू बीज भेजा जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब को आलू बीज उत्पादक क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है तो सीपीआरआई द्वारा विकसित किए गए बीजों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा और इसकी आपूर्ति पूरे देश में की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित विश्व आलू कांफ्रेंस में इस तरह का प्रस्ताव भी रखा गया था, जिसे सरकार के प्रतिनिधियों ने सैध्दांतिक सहमति भी दी थी। 
साथ ही उन्होंने मांग की कि आलू को खाद्यान्न की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, जिस तरह से गेहूं या चावल को रखा जाता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने कहा कि आज श्रीलंका और दुबई में ग्लोबलगैप द्वारा प्रमाणित आलू की पहली खेप भेज दी गई है।
उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह में आलू के 101 कंटेनर पंजाब से और भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने के लिए 400 रुपये प्रति टन और विदेश में आलू भेजने के लिए 1500 रुपये प्रति टन की सब्सिडी दी है, इससे आलू कारोबारियों को बहुत मदद मिलेगी।

First Published - March 7, 2009 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट