facebookmetapixel
KSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?मनरेगा बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर, 19 दिसंबर से आंदोलनअनुसंधान व शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, विदेशी यूनिवर्सिटियों को न्योता

आपूर्ति किल्लत की आशंका से तेल, गेहूं और निकल में तेजी

Last Updated- December 11, 2022 | 8:52 PM IST

जिंस कीमतें सोमवार को ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि औद्योगिक खरीदारों और कारोबारियों ने यूक्रेन पर रूसी हमले से पैदा हुई आपूर्ति किल्लत को देखते हुए कच्चा माल जमा करना शुरू कर दिया है।
निकल में 30 प्रतिशत, प्लेटिनम में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई और सोने ने 2,000 डॉलर प्रति ओंस का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि तेल एवं गेहूं की कीमतों ने 14 साल की ऊंचाई दर्ज की। फ्रैंकफर्ट में कॉमर्जबैंक के विश्लेषक डेनियल ब्रीसमान ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘बड़े उतार-चढ़ाव के बीच इस्पात में अथिरता जरूरी होगी।’ रूस के हमले की दुनियाभर से निंदा की गई है, और 15 लाख से ज्यादा यूक्रेनियाई देश से भाग गए हैं, और इस वजह से रूस पर प्रतिबंधों को बढ़ावा मिला है।
जिंस बाजार न सिर्फ रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से चिंतित हैं जिससे न सिर्फ तेल प्रभावित हो सकता है बल्कि लॉजिस्टिक उतार-चढ़ाव भी से भी अनाज और धातुओं का प्रवाह अवरुद्घ हो गया है। कच्चे माल की कीमतों में तेजी से ऐसे देशों में आर्थिक वृद्घि को लकर चिंताएं बढ़ गई हैं जो कोविड-19 महामारी से ठीक से उबर भी नहीं पाए थे। ओएएनडीए के वरिष्ठ विश्लेषक जेफरे हैली ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘मुझे दुनियाभर के लिए 2022 से संबंधित वृद्घि अनुमानों को लेकर आशंका है और उनमें जल्द ही भारी बदलाव किए जाने की जरूरत होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अब क्या कदम उठाएंगे। अमेरिका और यूरोपीय देशों का कहना है कि वे रूसी तेल आयात प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद तेल कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। कच्चा तेल 17.8 प्रतिशत चढ़कर 139.13 डॉलर प्रति डॉलर पर पहंच गया।’
सुरक्षित निवेश दांव समझे जाने वाले सोने में भी तेजी दर्ज की गई। हाजिर सोने 2,002.40 डॉलर पर पहुंच गया, जो अगस्त 2020 से उसके सबसे ऊंचा स्तर है। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट का भाव शुक्रवार को 0.4 प्रतिशत चढ़कर 1,054.3 टन पर पहुपंच गया, जो मार्च, 2021 के मध्य से उसका सबसे ऊंचा स्तर है।
कैटालिक कन्वर्टर में वाहन निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल धातु की किल्लत की आशंका से पल्लाडियम 15 प्रतिशत चढ़कर 3,440 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, क्योंकि रूस का इसके वैश्विक उत्पादन में 40 प्रतिशत योगदान है।

First Published - March 7, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट