facebookmetapixel
Corporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिका

दिसंबर, 2020 में कपड़ा क्षेत्र का एनपीए बढ़कर 16.9 प्रतिशत

Last Updated- December 12, 2022 | 3:53 AM IST

करीब 8 तिमाहियों से लगातार सुधार के बाद भारत के कपड़ा क्षेत्र की संपत्ति की गुणवत्ता खराब हुई है। दिसंबर 2020 में इस क्षेत्र की सकल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) बढ़कर 16.92 प्रतिशत हो गई है, जो सितंबर 2020 में 15.92 प्रतिशत थी। क्रेडिट ब्यूरो सीआरआईएफ-सिडबी की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के कारण आर्थिक गिरावट आई और इस क्षेत्र में ऋण की मांग व संपत्ति की गुणवत्ता पर असर पड़ा।  
दिसंबर, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक सूक्ष्म उधारी लेने वालों की चूक बढ़कर 10.78 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर, 2020 में 10.23 प्रतिशत थी। छोटे उधारी लेने वालों  की ओर से भी संकट के संकेत मिले। इस सेग्मेंट में सकल एनपीए दिसंबर, 2020 में बढ़कर 12.35 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर, 2020 में 11.39 प्रतिशत था।   सीआरआईएफ रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र द्वारा दिसंबर, 2020 तक ली गई कर्ज की कुल राशि 1.62 लाख करोड़ रुपये रही, जिसमें पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। विनिर्माण गतिविधियां निरस्त रहने के कारण ऐसा हुआ है। यह सुस्ती कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए मार्च, 2020 में लगे लॉकडाउन के कारण आई।
दिसंबर, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में सक्रिय कर्ज (मात्रा के मुताबिक) की संख्या 4.26 लाख है। मझोले क्षेत्र में संपत्ति गुणवत्ता प्रोफाइल में सुधार आया है और दिसंबर, 2020 में जीएनपीए गिरकर 15.41 प्रतिशत रह गया है, जो इसके पहले के साल में 18.35 प्रतिशत था। मात्रा के आधार पर देखें तो कुल कर्ज के 85 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु और मझोले क्षेत्र के कर्जदार हैं और दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 5 लाख के आसपास है।
कपड़ा इकाइयों को कर्ज के बंटवारे के हिसाब से देखें तो सीआरआईएफ ने कहा है कि राज्य स्तर पर महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा कर्ज मिला है और इसकी हिस्सेदारी इस क्षेत्र को दिए गए कुल कर्ज में 25 प्रतिशत है।
कपड़ा व परिधान विनिर्माण के प्रमुख 13 क्षेत्रों की इस कर्ज पोर्टफोलियो में कुल हिस्सेदारी दिसंबर, 2020 तक करीब 80 प्रतिशत थी।
करीब सभी राज्यों में कपड़ा व परिधान विनिर्माण के जिले हैं। मुंबई और सूरत जैसे कुछ जिलों का कर्ज पोर्टफोलियो दिसंबर, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - June 8, 2021 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट