facebookmetapixel
Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामने

अब इस्पात के स्टील में नरमी

Last Updated- December 08, 2022 | 2:07 AM IST

उद्योग जगत के चलन को देखते हुए इस्पात इंडस्ट्रीज ने आज अपने स्टील उत्पादों की दरों में 5,500 रुपये प्रति टन की कटौती की है ताकि घरेलू बाजार में अपनी पकड़ बनाए रख सके।


स्टील का घरेलू बाजार सस्ते आयात में वृध्दि और वैश्विक कीमतों में आ रही नरमी से जूझ रहा है। इस्पात इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक विनोद गर्ग ने बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए हमलोगों ने दरों में कटौती की है।’

कंपनी ने अपने स्टील उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। चेकर्ड कॉयल की कीमतों को 13 प्रतिशत घटा कर 35,900 रुपये प्रति टन कर दिया है जबकि अक्टूबर में इसकी कीमतें 41,400 रुपये प्रति टन थीं। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, इसकी शीट गेज अब 34,900 रुपये प्रति टन पर उपलब्ध होगी जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 40,400 रुपये प्रति टन थी।

पिछले कुछ दिनों में प्रमुख स्टील उत्पादकों जैसे सेल, आरआईएनएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एस्सार स्टील ने स्टील की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की कटौती की थी। सरकारी कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने कल अपने उत्पादों की कीमतों में 8,500 रुपये प्रति टन तक की कटौती की।

आरआईएनएल के प्रमुख पी के बिश्नोई ने कहा, ‘कोई भी कीमत बाजार मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए। अभी स्टील की कीमतें कम चल रही हैं और वर्तमान बाजार परिस्थितियों को देखते हुए हमें दरों में कमी करने की जरूरत है।’

सेल और जेएसडब्ल्यू स्टील ने शनिवार को कीमतों में कटौती की घोषणा की थी जबकि एस्सार स्टील ने रविवार को कीमतों में 6,000 रुपये प्रति टन की कटौती की थी। मांग में कमी के बीच चीन और यूक्रेन से सस्ते स्टील के आयात से सुरक्षित रहने के लिए स्टील उत्पादकों ने यह कदम उठाया है।

एक तरफ सरकारी कंपनी सेल ने कीमतों में 4,000 रुपये से 6,000 रुपये प्रति टन तक की कटौती की है वहीं सान जिंदल की जेएसडब्ल्यू स्टील ने अपने एचआर कॉयल की कीमतों में 5,500 रुपये प्रति टन की कमी की है। एस्सार स्टील ने भी कीमतों में 5,000 रुपये प्रिति टन तक की कटौती की है।

 हालांकि, देश की अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने अभी तक कीमतों में कटौती की घोषणा नहीं की है। उसका कहना है कि वह विकल्पों का आकलन कर रही है। प्रमुख स्टील उत्पादकों द्वारा कीमतों में उस समय कटौती की जा रही है जब उद्योग अन्य वित्तीय उपायों के साथ-साथ स्टील के आयात पर लगाए जाने वाले 15 प्रतिशत के शुल्क की अपनी मांग पर सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि स्टील मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाने की बात की थी। पिछले कुछ सप्ताहों में स्टील की वैश्विक कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है यही कारण है कि घरेलू उत्पादकों ने सस्ते आयात से निपटने के लिए कीमतों में कटौती की है।

First Published - November 4, 2008 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट