facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

अब किसानों से मटर, फल, सब्ज़ियां भी खरीदेगी ITC

ITC किसानों के साथ काम करनेवाला सबसे बड़ा कॉरपोरेट समूह है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 16,124 करोड़ रुपये 'Agri Business' कमाए, जो ITC की कुल कमाई का 20% है

Last Updated- January 20, 2025 | 4:04 PM IST
Even after hotel business separation, analysts remain bullish on ITC; the charm will remain intact होटल कारोबार अलग होने के बाद भी, ITC पर विश्लेषक हैं आशावादी; बरकरार रहेगा जलवा

विविध कारोबार (Diversified Business) में सक्रिय आईटीसी ने कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के अपने नेटवर्क का विस्तार कर अगले चार-पांच वर्षों में एक करोड़ किसानों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस तरह से फलों और सब्जियों की खरीद बढ़ाना चाहती है। आईटीसी के कृषि व्यवसाय खंड (Agribusiness segment) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एस. गणेश ने यह जानकारी दी। आईटीसी इस समय 22 राज्यों में एफपीओ के जरिये करीब 20 फसलों की उपज पर काम कर रही है।

ITC Agri-Business CEO का क्या कहना है

ITC Agri-Business CEO ने बताया कि इस समय कृषि समूह और एफपीओ का कुल आकार करीब 1,600 है। ITC की महत्वाकांक्षा अगले चार से पांच वर्षों में इसे 4,000 करने और करीब एक करोड़ किसानों तक ले जाने की है। आईटीसी अब संकुल आधारित दृष्टिकोण से गेहूं, धान, मक्का, सोया, मिर्च और जीरा जैसी पारंपरिक फसलों की खरीद से आगे बढ़कर मटर, आम, फल और हरी सब्जियों तक इन एफपीओ का विस्तार कर रही है।

ITC Agri-Business CEO ने कहा कि फिलहाल जिन 10 राज्यों में मार्स पहल को शुरू किया गया है, वहां के केंद्रों से आईटीसी की लगभग 40 प्रतिशत कृषि खरीद इस सुपर ऐप के जरिये ही की जाती है।”

किन राज्यों पर है फोकस, क्या है ITC का मेटामार्केट

आईटीसी इस रणनीति को मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों में और बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा आईटीसी अपने सुपर ऐप ‘मार्स’ की पहुंच बढ़ाने की भी कोशिशों में जुटी है। उन्नत कृषि ग्रामीण सेवाओं के लिए मेटामार्केट यानी मार्स एक भौतिक एवं डिजिटल पहल है। इस ऐप के जरिये कंपनी किसानों को मौसम पूर्वानुमान, मंडी कीमतों पर फसलों की बिक्री, बीज एवं उर्वरक की आपूर्ति और मृदा परीक्षण जैसी सेवाओं से लेकर बैंक ऋण लेने में मदद दे रही है।

कृषि से संबंधित गतिविधियों को संभालने के लिए छोटे और सीमांत किसानों के समूहों के जरिये ये एफपीओ अब उन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं। अब आईटीसी उन्हें आधुनिक तकनीक और विज्ञान के लाभों के साथ एकीकृत करने की कोशिश कर रही है। आईटीसी सीधे किसानों के साथ काम करने वाला सबसे बड़ा कॉरपोरेट समूह है। वित्त वर्ष 2023-24 में ‘कृषि व्यवसाय’ खंड से कंपनी का राजस्व 16,124 करोड़ रुपये रहा था जो इसके कुल राजस्व का लगभग पांचवां हिस्सा था।

क्या करती है ITC Limited

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय कारोबारी समूह है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी छह व्यावसायिक क्षेत्रों में उपस्थिति है, FMCG, होटल, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग। आईटीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा तम्बाकू उत्पादों से आता है।

बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, आईटीसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी है। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 लोगों को रोजगार देती है। इसके उत्पाद भारत में 6 मिलियन खुदरा दुकानों में उपलब्ध हैं और 90 देशों में निर्यात किए जाते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

ITC- ITC Hotels डीमर्जर, शेयर कीमतों पर क्या कह रहें हैं बाजार विशेषज्ञ

ITC- ITC Hotels को लेकर आ गई Nuvama Report

 

 

First Published - December 5, 2024 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट