facebookmetapixel
बीमा पॉलिसी के एवज में लोन शर्तों को एफडी, गोल्ड लोन या टॉपअप लोन के मुकाबले जांच लेंसी-एसयूवी टेक्टॉन की तैयारी में निसान, वाहनों के बीच बनाएगी नई पहचानदिल्ली-एनसीआर में एसपीआर, द्वारका, सोहना और जेवर हवाई अड्डा बदल रहे रियल एस्टेट का नक्शाविनिर्माण क्षेत्र में असली बदलाव लाएगी फिजिकल एआई : श्रीनिवास चक्रवर्तीस्वदेशी ऐप Arattai ने ChatGPT और Gemini को पीछे छोड़ा, भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोडेड ऐप्लिकेशन बनाआयात कर चोरी के मामले में अदाणी डिफेंस के खिलाफ जांचदिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी कर कटौती का लाभ मात्रा बढ़ाकर दे सकेंगी FMCG कंपनियां!वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट: दक्षिण एशिया में GenAI से पेशेवर नौकरियों में 20% तक कमी, एआई-कौशल वालों को फायदाIPO: LG को दुलार, वीवर्क का बेड़ा पार; टाटा कैपिटल को दूसरे दिन मिली 75% बोलियांजीएसटी कटौती का असर : नवरात्र में यात्री वाहन बिक्री में 5.8 फीसदी उछाल

गेहूं उत्पादन में बनेगा नया रिकॉर्ड

Last Updated- December 09, 2022 | 10:06 PM IST

देश में वर्ष 2008-09 में गेहूं का भारी उत्पादन होने का अनुमान है जो पिछले साल के 7.84 करोड़ टन के रिकॉर्ड से ऊपर जा सकता है। इस साल गेहूं की ज्यादा बुआई होने से कुल उत्पादन, पिछले साल से ऊंचा रहने की उम्मीद है।


कृषि सचिव टी. नंदकुमार ने एक समारोह में कहा है कि गेहूं उत्पादन पिछले साल के मुकाबले थोड़ा अधिक रहेगा। गेहूं का क्षेत्रफल भी मामूली रूप से अधिक रहने की संभावना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी का मौसम यह तय करेगा कि उत्पादन वृद्धि कैसी रहेगी।

गेहूं की बुआई  का क्षेत्रफल मामूली रूप से बढ़कर 8 जनवरी तक 269.7 लाख हेक्टेयर होगया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 265.76 लाख हेक्टेयर था। गेहूं का क्षेत्रफल वर्ष 2007-08 के रबी सत्र में रिकॉर्ड 281.5 लाख हेक्टेयर के स्तर को छू गया। हालांकि अब गेहूं की बुआई का काम समाप्ति की ओर है।

इसे देखते हुए सरकार को इस साल गेहूं बुआई का क्षेत्रफल 290 लाख हेक्टेयर बढाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता है। कुमार की मानें तो इस साल 24 लाख हेक्टेयर का क्षेत्रफल गेहूं बुआई में गया है।

लेकिन किसानों ने सरसों और चना जैसी अन्य फसलों की बुआई शुरू की है। बेहतर बुआई के कारण सरसो का उत्पादन भी पिछले साल के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है। 8 जनवरी तक सरसों बुआई का क्षेत्रफल बढ़कर 66.24 लाख हेक्टेयर रहा।

पिछले साल इसी अवधि में यह 57.74 लाख हेक्टेयर था। वर्ष 2007-08 में कृषि में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन और 4.5 फीसदी का रिकॉर्ड वृद्धि दर हासिल की है लेकिन यह विस्तार इस वर्ष मंदा हो सकता है।

दूसरी तरफ योजना आयोग के सदस्य अभिजित सेन ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में वर्ष 2008-09 में तीन प्रतिशत की दर वृद्धि हो सकती है।

यह अनुमान प्रधानमंत्री की आर्थिक परिषद के अनुमानित 2 प्रतिशत वृद्धि दर की भविष्यवाणी से अधिक है। वहीं कृषि मंत्रालय को उम्मीद है कि चालू वित्तीय वर्ष में वृद्धि चार प्रतिशत रहेगी।

First Published - January 15, 2009 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट