facebookmetapixel
L&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावाUAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयर

विनिर्माण क्षेत्र में असली बदलाव लाएगी फिजिकल एआई : श्रीनिवास चक्रवर्ती

एनवीडिया का मानना ​​है कि फिजिकल एआई 50 लाख करोड़ डॉलर के विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स उद्योग में क्रांति लाएगी और ट्रकों से लेकर कारों तक सब कुछ रोबोटिक तथा एआई से एम्बेडेड होगा

Last Updated- October 07, 2025 | 11:48 PM IST
IndiaAI Mission

विनिर्माण क्षेत्र में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) का वास्तविक महत्त्व तभी सामने आएगा जब फिजिकल एआई और ज्यादा परिपक्व स्तर पर पहुंचेगी। स्वचालन की वजह से कार्यकुशलता में वृद्धि पहले ही हासिल हो चुकी है। यह कहना है टीसीएस में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और डिजिटल इंजीनियरिंग के प्रमुख श्रीनिवास चक्रवर्ती का।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘इनमें से ज्यादातर बड़ी कंपनियां स्वचालन के मामले में अत्य​धिक परिपक्व हैं। पिछले दो दशकों के दौरान स्वचालन ने आश्चर्यजनक काम किया है। तो किसी भी तरह की एआई इसके अलावा क्या उपलब्धियां देगी? लेकिन यह उपलब्धि आएगी फिजिकल एआई ।’

उम्मीद है कि अगला आयाम फिजिकल एआई बनेगी जो विनिर्माण उद्यमों को बदल देगी। यह रोबोट और वाहनों जैसी भौतिक प्रणालियों में सेंसर और एक्चुएटर के साथ एआई एल्गोरिदम को मिलाकर मशीनों को वास्तविक दुनिया में समझने, सीखने और कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है। यह बदलाव ऐसे समय हो रहा है, जब विनिर्माता व्यापक अनिश्चितताओं, आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों, बढ़ती लागत और श्रम की कमी से जूझ रहे हैं।

एनवीडिया का मानना ​​है कि फिजिकल एआई 50 लाख करोड़ डॉलर के विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स उद्योग में क्रांति लाएगी और ट्रकों से लेकर कारों तक सब कुछ रोबोटिक तथा एआई से एम्बेडेड होगा।

अलबत्ता चक्रवर्ती का कहना है कि इसके लाभों को तुरंत अंदाज लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा ‘उदाहरण के लिए आप कुछ डाउनटाइम से बच सकते हैं। इसलिए अगर आपकी ओईई (समूची उपकरण कारगरता) 80 प्रतिशत के स्तर पर है, तो आप निश्चित रूप से 85 या 90 प्रतिशत तक पहुंच जाएंगे। लेकिन अगर आप असली लाभ चाहते हैं तो ऐसा तब होगा जब फिजिकल एआई बड़े स्तर पर खुद को स्थापित करना शुरू कर देगी। आज यह गोदामों और अन्य स्थानों पर पहले से ही मौजूद है।’

इसी तरह उत्पाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में परीक्षण का सत्यापन और परिदृश्य सृजन काफी हद तक स्वचालित रूप से किए जा रहे हैं, लेकिन मूल उत्पाद को किसी सॉफ्टवेयर-परिभाषित उत्पाद में बदलने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया, ‘एक बार ऐसा हो जाने के बाद आप एआई आधारित दृष्टिकोण से कितनी जल्दी सुविधाएं जोड़ सकते हैं। तभी वास्तविक मूल्य सामने आएगा। इसलिए मुझे लगता है कि आपके सटीक आंकड़ों तक पहुंचने से पहले अब भी कुछ समय लगने वाला है।’

First Published - October 7, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट