facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग और तेजड़ियों की लंबी पोजीशन से बाजार ने पकड़ी रफ्तार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:02 PM IST

मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग और तेजड़ियों की लांग पोजीशन के चलते निफ्टी वायदा 254 अंक चढ़कर 4885 के स्तर पर बंद हुआ।


मार्च और अप्रैल वायदा में चल रहा प्रीमियम इस बात का संकेत है कि कारोबारी अपनी ताजा पोजीशन को कैरी फार्वर्ड कर रहे हैं। निफ्टी अप्रैल वायदा में रोलओवर कमजोर लग रहा है और मार्च एक्सपायरी  से पहले इसका ओपन इंटरेस्ट 152.3 लाख शेयरों का है जबकि फरवरी वायदा के निपटान से दो रोज पहले मार्च का रोलओवर 239.3 लाख शेयरों का था।


अप्रैल वायदा का रोलओवर मंगलवार को 432.6 लाख शेयरों का था जबकि मार्च वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 59 लाख शेयरों की कटौती देखी गई, इससे साफ है कि कारोबारी अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती को देखते हुए अपनी शार्ट पोजीशन खत्म कर रहे हैं। स्टॉक्स वायदा में रोलओवर ज्यादा न होने से औसत रोलओवर कॉस्ट पर दबाव बना हुआ है।


फिलहाल रोलओवर कॉस्ट 0.45-0.50 फीसदी का है जो पिछली एक्सपायरी की 0.65 फीसदी के औसत कॉस्ट से कम है। टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक मंगलवार को बाजार में मजबूत ब्रेकआउट के संकेत मिले हैं और निफ्टी में 4800 के स्तर पर तगड़ा सपोर्ट देखा जा रहा है। निफ्टी का अगला रेसिस्टेंस 5000 के स्तर पर है और रैली उसके ऊपर भी बरकरार रही तो अगला टारगेट 5350 अंक का होगा ।


निफ्टी का पुट कॉल रेशियो भी बढ़कर 0.85 से 0.95 हो गया है। पुट ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट में 22.20 लाख शेयरों का इजाफा हुआ है जबकि कॉल ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट में 3.48 लाख शेयर जुड़े हैं।


 पुट ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट में इजाफे से निफ्टी वायदा में लंबी अवधि की खरीद हो रही है। पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 4800 के स्ट्राइक प्राइस पर बढ़ रहा है जो अगला सपोर्ट है जबकि कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 5000 केस्ट्राइक प्राइस पर बढ़ रहा है जो रेसिस्टेंस है। 

First Published - March 25, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट