facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

दूध में मिलावट रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार लाएगी नया कानून

दुग्ध संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य में दूध के लिए एक समान मूल्य , एक राज्य, एक ब्रांड , एक जिला, एक दुग्ध संघ और एक गांव, एक दुग्ध संस्था की मांग की।

Last Updated- June 19, 2025 | 5:38 PM IST
milk
प्रतीकात्मक तस्वीर

दूध में मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही नया कानून बनाएगी। डेयरी विकास विभाग की बैठक में राज्य सरकार ने माना कि दूध में मिलावट एक बहुत ही गंभीर मामला है। इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र के दुग्ध विकास मंत्री अतुल सावे ने बताया कि राज्य में दूध में मिलावट रोकने के लिए जल्द ही नया कानून बनाया जाएगा।

AlSO READ: माइक्रो मार्केट में तेजी से बढ़ रही है ऑफिस की मांग, हर साल 10 लाख वर्ग फुट के पार जा सकती है डिमांड

डेयरी विकास विभाग की 150 दिवसीय योजना के तहत मंत्री अतुल सावे की अध्यक्षता में हुई बैठक में डेयरी विकास विभाग के सचिव डॉ. रामास्वामी एन. अनिल हाटेकर, महानंदा के प्रबंध निदेशक सहित राज्य के प्रमुख दूध संघों के प्रतिनिधि और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में दुग्ध संघ के प्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए। इनमें प्रतिनिधियों ने राज्य में दूध के लिए एक समान मूल्य , एक राज्य, एक ब्रांड , एक जिला, एक दुग्ध संघ और एक गांव, एक दुग्ध संस्था की मांग की।

अतुल सावे ने कहा कि इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। मुंबई में आरे स्टॉल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। दिन में दो बार दूध संग्रह की मांग को पूरा करने पर विचार किया जाएगा । दूध संग्रहण के लिए किसान उत्पादक कंपनियों से सहायता लेने का निर्णय लिया जाएगा। मंत्री सावे ने महानंदा के माध्यम से दूध संग्रहण बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिए।

दूध में मिलावट को गंभीर मामला बताते हुए कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि दूध में मिलावट की जांच के लिए प्रत्येक विभाग में तत्काल एक प्रयोगशाला स्थापित की जानी चाहिए तथा दुकान के सामने एनालॉग पनीर की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जाने चाहिए। दूध में मिलावट के संबंध में जनजागृति पैदा की जाए, मिलावट के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए जनता के लिए एक टोल-फ्री नंबर का उचित क्रियान्वयन किया जाए तथा एक पोर्टल विकसित किया जाए। दूध में मिलावट रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मशीनरी खरीदने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की अनुपूरक मांगों में अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

 

First Published - June 19, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट