गुरुवार को बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और दिन के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली तेजी लेकर बंद हुए।
निफ्टी का अप्रैल वायदा 4785 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्पॉट निफ्टी की तुलना में यह 14 अंकों के प्रीमियम पर रहा। इससे संकेत मिलते हैं कि बाजार में ताजा लांग पोजीशन ली जा रही हैं। हालांकि रोजाना निफ्टी के 7.5 लाख सौदे होने के बावजूद ऐसी लंबी और शार्ट पोजीशन नहीं बन रही हैं जो बाजार को एक दिशा दिखा सके, इस वजह से एफ ऐंड ओ के कारोबारियों में अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
निफ्टी के अप्रैल वायदा के पांच दिन के कारोबार के बाद ओपन इंटरेस्ट 310 लाख शेयरों का है, इसकी वजह यही है कि ज्यादातर इंट्राडे लांग पोजीशन रेसिस्टेंस स्तर के ऊपर मुनाफावसूली शुरू होने से सारी पोजीशन निपटा दी जा रही हैं। डेरिवेटिव एनालिस्ट के मुताबिक ताजा पोजीशन बनने से ही बाजार को मूवमेंट मिलेगा। पिछली एक्सपायरी में शार्ट पोजीशंस कवर कर लिए जाने से बाजार के ऊपर जाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं दिख रही है।
एनालिस्ट के मुताबिक कारोबारियों को 4700 के स्तर के पास अपनी शार्ट पोजीशन कवर करनी चाहिए और इस स्तर के नीचे गिरावट को लांग पोजीशन बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।निफ्टी में 5000-5100 के स्तरों पर कॉल ऑप्शंस की बिकवाली बढ़ी है और 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर 30 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बना है जबकि 5100 के स्तर पर 15.6 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट है।
कॉल ऑप्शन की बिकवाली का मतलब है रेसिस्टेंस, लेकिन अगर मजबूत रैली आई तो कॉल ऑप्शंस के बिकवालों को खरीदारी करके अपनी पोजीशन हेज करनी पडेग़ी। इससे 5000 के स्तर पर खरीदारी देखी जा सकती है, 4800 और 4900 के स्तरों पर पुट ऑप्शंस की बिकवाली बढ़ने से इन स्तरों पर अच्छा सपोर्ट बन रहा है।