facebookmetapixel
DPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh Ambani

Kharif sowing 2023: खरीफ फसलों की बोआई में सुधार

खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 3.38 फीसदी बढ़कर 283 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई।

Last Updated- August 04, 2023 | 7:39 PM IST
crops

इस सप्ताह खरीफ फसलों (kharif crops) की बोआई में सुधार देखा गया। पिछले सप्ताह तक 0.30 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज करने वाली खरीफ फसलों के रकबा में इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी वजह दलहन फसलों की बोआई में आ रही गिरावट में कमी आना है। तिलहन, मोटे अनाज, धान व गन्ने की बोआई में इजाफा हुआ है, जबकि कपास का रकबा मामूली घटा है।

खरीफ फसलों का रकबा बढ़कर 915.46 लाख हेक्टेयर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4 अगस्त को समाप्त सप्ताह तक 915.46 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि के 911.68 लाख हेक्टेयर से 0.42 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 3.38 फीसदी बढ़कर 283 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई। गन्ने का रकबा 2.55 फीसदी बढ़कर 56.06 लाख हेक्टेयर,जबकि कपास का रकबा 1.43 फीसदी गिरकर 119.21 लाख हेक्टेयर रहा।

दलहन फसलों की बोआई सुस्त

इस सप्ताह तक 106.88 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की बोआई 117.87 लाख हेक्टेयर से 9.32 फीसदी कम है। अरहर का रकबा 7.88 फीसदी घटकर 37.88 लाख हेक्टेयर, मूंग का रकबा 8.21 फीसदी घटकर 28.89 लाख हेक्टेयर और उड़द का रकबा 13.79 फीसदी घटकर 28 लाख हेक्टेयर रहा।

तिलहन फसलों का रकबा 2.55 फीसदी बढ़ा

4 अगस्त तक 179.56 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की 175.10 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 2.55 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का रकबा 4 फीसदी बढ़कर 122.39 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। खरीफ सीजन की दूसरी प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली का रकबा 0.28 फीसदी घटकर 41.14 लाख हेक्टेयर रह गया। तिल का रकबा 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 11.04 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

मोटे अनाजों की बोआई में एक फीसदी इजाफा

चालू खरीफ सीजन में अब तक 164.20 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 162.43 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से एक फीसदी अधिक है। बाजरा का रकबा करीब एक फीसदी बढ़कर 66.59 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

मक्का की बोआई भी करीब एक फीसदी बढ़कर 76.14 लाख हेक्टेयर और ज्वार का रकबा 6.41 फीसदी घटकर 12.83 लाख हेक्टयर रहा। हालांकि रागी का रकबा 34.56 फीसदी बढ़कर 5.46 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

First Published - August 4, 2023 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट