भारत के ज्यादा अमीर लोग सोने में जमकर निवेश कर रहे हैं। Knight Frank ने शुक्रवार को एक सर्वे जारी किया। सर्वे में बताया गया कि 2022 में भारत के सबसे अमीर लोगों (ultra-rich Indians) ने अपने कुल धन का 6 फीसदी हिस्सा सोने में निवेश किया है। जबकि, 2018 में इन लोगों ने अपने धन का 4 फीसदी ही निवेश किया था।
हालांकि, भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय अमीर लोग बढ़ चढ़कर सोने में निवेश कर रहे हैं। सर्वे में कहा गया कि दुनियाभर में रह रहे भारतीयों ने अपने धन का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा सोने में निवेश किया है।
रियल एस्टेट कंसल्टैंसी ‘Knight Frank’ की तरफ से कराए गए इस सर्वे के मुताबिक, ऑस्ट्रिया में रह रहे सबसे अमीर लोगों ने अपने धन का सबसे बड़ा हिस्सा (8 फीसदी) सोने में निवेश किया है। इसके बाद भारतीयों और चीन के अमीर लोगों का नंबर आता है, जो अपने धन का 6 फीसदी हिस्सा इसमें खर्च कर रहे हैं।
सोने में इतनी ज्यादा निवेश की प्रमुख वजह यह है कि पिछले कुछ सालों में इसने बेहतर रिटर्न दिया है। साल, 2018 से 2022 के बीच, सोने की कीमत में 80 फीसदी का उछाल आया है। मुंबई की सर्राफा बाजार में 2018 में 10 ग्राम सोने की कीमत 29,304 रुपये थी, और यह 2022 में बढ़कर 52,760 रुपये पहुंच गई।
रिपोर्ट ने कहा कि महामारी के कारण वैश्विक सेंट्रल बैंको ने कम ब्याज दर और लिक्विडिटी के लिए रणनीति में आसानी का रास्ता अपनाया और इसके बाद कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली।
अगर, सोने में औसतन निवेश देखा जाए तो दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों (Ultra-high-net-worth individuals-UHNWI) और एशिया-प्रशांत (Asia Pacific- APAC) के सबसे अमीर लोगों के मुकाबले भारतीय अमीरों ने अधिक निवेश किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीरों द्वारा औसतन 3 फीसदी धन सोने में निवेश किया गया वहीं, APAC (एशिया-प्रशांत) में रह रहे लोगों द्वारा औसतन 4 फीसदी निवेश किया गया।
Also read: रोजगार सृजन 21 माह के निचले स्तर पर
Knight Frank India के चेयरमैन और MD शिशिर बैजल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितताओं के मद्देनजर, उपभोक्ताओं ने वृद्धिशील पूंजी (incremental capital) को उन एसेट के लिए निवेश किया जो स्थिरता (stability) प्रदान करती है और महंगाई दर से भी बचाती है।
अमेरिका, साउथ कोरिया, इटली, और आयरलैंड जैसे देशों में 1 फीसदी सबसे अमीर लोगों ने ही 2022 में सोने में निवेश किया है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया औऱ इंगलैंड में यह आंकड़ा 2 फीसदी है।