पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज भारत की पहली सीएनजी मोबाइल रिफ्यूलिंग यूनिट (एमआरयू) का उद्घाटन किया। यह एमआरयू इंद्रप्रस्थ गैस (आईजीएल) और महानगर गैस ने विकसित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान ने देश भर में 201 कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशनों का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर प्रधान ने मोबाइल ईंधन रिटेलिंग के लाभ का उल्लेख किया, जिसमें लागत का लाभ और शॉपिंग मॉल, कार्यालयों व अन्य जगहों के ग्राहकों तक पहुंच शामिल है। प्रधान ने कहा, ‘हम ऊर्जा के खुदरा कार में और विपणन में नवोन्मेष ला रहे हैं और इसे ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि एमआरयू से उन इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति में मदद मिल सकेगी, जो अभी पाइपलाइन से नहीं जुड़े हैं। साथ ही ऐसे इलाकों में भी सुविधा मिल सकेगी, जहां जगह की कमी है और परंपरागत सीएनजी पंप नहीं लगाए जा सकते हैं।
एमआरयू की विशेषता बताते हुए आईजीएल के निदेशक (वाणिज्यिक) अमित गर्ग ने कहा कि सीएनजी भरने की सुविधा अब ग्राहकों के घर पर उपलब्ध हो सकेगी। गर्ग ने कहा कि आईजीएल ने पहली बार 23 जनवरी, 2021 को एमआरयू का नमूना पेश किया था। उसके बाद विभिन्न साझेदारों से राय लेने के बाद आईजीएल ने पहले मॉडल का विकास करना शुरू किया, जिसे पीईएसओ ने मंजूरी दे दी है।