facebookmetapixel
AI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

2030 तक शीर्ष पर होगी भारत में कोयले की मांग

Last Updated- December 11, 2022 | 10:43 PM IST

भारत की ओर से 50 साल में नेट जीरो इकोनॉमी और अक्षय ऊर्जा क्षमता में 500 गीगावॉट की वृद्धि के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य की घोषणा के महज एक महीने बाद दो रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि देश में कोयले की प्रमुख भूमिका बनी रहेगी और इस दशक में कोयले की वैश्विक मांग में भारत अहम भूमिका निभाएगा।
केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने भारत में कोयले की मांग पर अपनी हाल की रिपोर्ट में कहा है कि 2030 तक भारत में कोयले की मांग 119.2 से 132.5 करोड़ टन के बीच होगी, जिसमें मुख्य रूप से मांग बिजली क्षेत्र से आएगी। इंटरनैशनल एनर्जी एजेंसी ने अपनी सालाना कोयला रिपोर्ट में कहा है कि मजबूत आर्थिक वृद्धि और विद्युतीकरण बढऩे से हर साल कोयले की मांग में 4 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोयले पर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता इस दशक के अंत तक या इसके तुरंत बाद 250 गीगावॉट के उच्च स्तर तक पहुंच सकती है।  इसमें कहा गया है कि कोयला आधारित बिजली उत्पादन कुछ साल उच्च स्तर पर रहने के बाद 2040 से कम होने लगेगा।
वहीं दूसरी तरफ आईईए ने कहा कि जहां औद्योगिक मकसद से कोयले का इस्तेमाल होता है, जैसे लौह और स्टील उत्पादन का क्षेत्र, वहां ऐसी तकनीक नहीं है कि कम अवधि में कोयले का इस्तेमाल खत्म किया जा सके, जिसकी वजह से आगे कोयले की मांग और बढ़ेगी।
आईईए के कोल-2021 रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में कोयले की बढ़ती मांग के कारण 2021 और 2024 के बीच 13 करोड़ टन कोयले की मांग बढ़ेगी। भारत की अर्थव्यवस्था में 2022 से 2024 के बीच 7.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि की उम्मीद है, जिसका असर कोयले की मांग पर पड़ेगा। हमारा अनुमान है कि कोयले की खपत में सालाना 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और यह 2024 तक 118.5 करोड़ टन पहुंच जाएगा।’

First Published - December 20, 2021 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट