facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

भारतीय कपास की मांग बांग्लादेश में बढ़ी

Last Updated- December 08, 2022 | 9:03 AM IST

बांग्लादेश इस साल भारतीय कपास विशेषकर शंकर-6 किस्म का पसंदीदा ग्राहक बनकर उभरा है।


दूसरी ओर, भारत में कपास कीमतों में हुई भारी तेजी के बीच दुनिया के सबसे बड़े कपास आयातक चीन में इसकी मांग में खासी कमी हुई है।

मुंबई में कपड़ा आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास पंजीकृत लोकप्रिय शंकर-6 किस्म के कच्चे कपास के अनुबंधों का एक बड़ा हिस्सा इस साल बांग्लादेश को भेजा जा रहा है।

सौराष्ट्र ओटाई संघ के महासचिव आनंद पोपट ने भी बताया, ”इस साल बांग्लादेश जाने वाली कच्ची कपास में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि वहां विकासशील कपड़ा उद्योग में लोकप्रिय शंकर-6 किस्म की मांग अभी तक काफी बेहतर है।” हालांकि निर्यात मात्रा के बारे में किसी ने निश्चित तौर कुछ भी नहीं बताया।

वैसे आम तौर पर बांग्लादेश गुजरात से करीब 1 से 1.5 लाख गांठों (एक गांठ=170 किलोग्राम) का सालाना आयात करता है। बहरहाल इस अधिकारी ने इस वर्ष कपास निर्यात में भारी वृध्दि की उम्मीद जताई।

गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव कॉटन फेडरेशन के अध्यक्ष एन एम शर्मा के मुताबिक, इस साल गुजरात में 1.10 करोड़ गांठों के उत्पादन का अनुमान है।

इनमें शंकर-6 किस्म का 1 करोड़ और वी-797 किस्म का 10 लाख गांठ पैदा होने का अनुमान है। पोपट के अनुसार, बांग्लादेश का निर्यात रफ्तार पकड़ रहा है, लेकिन कच्चे कपास की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हुई भारी गिरावट के चलते देश के ओटाई मिलों को चीन से कोई ताजा ऑर्डर नहीं मिला है।

कपास उद्योग ने पहले ही कहा है कि देश में कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृध्दि के कारण विदेशी खरीदार भारतीय कपास को खरीदने से कतरा सकते हैं क्योंकि वैश्विक बाजार में कपास की कीमतें घट रही हैं।

First Published - December 15, 2008 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट