facebookmetapixel
सस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों से

विदेशों में भारतीय कमोडिटी की मांग बढ़ी, निर्यात में 23.51 फीसदी का इजाफा

Last Updated- January 09, 2023 | 6:23 PM IST
peddy

भारतीय कमोडिटी की वैश्विक बाजार में मांग खूब निकल रही है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में करीब 24 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है। चावल और गेहूं के निर्यात पर कुछ बंदिशों के बावजूद इनके निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि हुई है।

ताजे फल-सब्जी के साथ प्रोसेस्ड फल व सब्जी का भी खूब निर्यात हो रहा है।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022—23 की अप्रैल—नवंबर अवधि में 1,38,08 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हो चुका है। वर्ष 2021—22 की समान अवधि में 1,11,736 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ था। जाहिर इस वित्त वर्ष पिछले वित्त वर्ष से कमोडिटी निर्यात में 23.51 फीसदी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा 72,626 करोड़ रुपये मूल्य का अनाज का निर्यात हुआ है।

निर्यात पर कुछ बंदिशों के बावजूद चावल व गेहूं निर्यात बढ़ा
अनाज निर्यात सबसे ज्यादा 32,594 करोड़ रुपये मूल्य का 1,15,68,807 टन गैर बासमती चावल निर्यात हुआ है। 22,764 करोड़ रुपये मूल्य का 27,32,497 टन बासमती चावल निर्यात हुआ है। मूल्य के लिहाज से गैर बासमती चावल में 11.89 फीसदी और बासमती चावल में 48.96 फीसदी इजाफा हुआ है। सितंबर में चावल की कुछ किस्मों (टूटे चावल) के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद कुल चावल निर्यात बढ़ा है। केंद्र सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद इस वित्त वर्ष अप्रैल—नवंबर अवधि में गेहूं का निर्यात पिछली समान अवधि के 41.64 लाख टन के मुकाबले करीब 12 फीसदी बढ़कर 46.56 लाख टन हो गया है। गेहूं महंगा होने के कारण मूल्य के लिहाज से निर्यात 35.44 फीसदी बढ़कर 11,727 करोड़ रुपये हो गया। सरकार ने रोक लगाने से पहले हुए सौदों को छूट दी थी। जिससे रोक के बावजूद इसका निर्यात बढा है।

ताजे व प्रोसेस्ड फल—सब्जी निर्यात में इजाफा
वर्ष 2022—23 के अप्रैल—नवंबर में 7,850 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा फल—सब्जी का निर्यात हुआ है, जो पिछली समान अवधि के 7,074 करोड रूपये निर्यात से 10.97 फीसदी ज्यादा है। प्रोसेस्ड फल व सब्जी के निर्यात में 41.87 फीसदी इजाफा हुआ है। इस वित्त वर्ष नवंबर तक 10,395 करोड़ रूपये मूल्य के प्रोसेस्ड फल व सब्जी का निर्यात हो चुका है, जबकि पिछली समान अवधि में यह आंकडा 7,327 करोड़ रुपये था। मूंगफली, ग्वार गम, कोकोआ प्रोडक्ट, मिलेड (Milled) और अन्य प्रोसेस्ड फूड का निर्यात 37.30 फीसदी बढ़कर 22,718 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

लाइवस्टॉक प्रोडक्ट निर्यात भी बढ़ा
चालू वित्त में नवंबर तक लाइवस्टॉक प्रोडक्ट के निर्यात में 8.65 फीसदी इजाफा हुआ है। नवंबर तक 21,466 करोड़ रुपये मूल्य के लाइवस्टॉक प्रोडक्ट का निर्यात हो चुका है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 19,757 करोड़ रुपये था। लाइव स्टॉक प्रोडक्ट के तहत पोल्ट्री व डेयरी प्रोडक्ट के साथ प्रोसेस्ड मीट,बफेलो मीट, शीप/गोट मीट (sheep/goat meat) आदि आते हैं। सबसे ज्यादा 16,863 करोड़ रुपये मूल्य का बफेलो मीट निर्यात हुआ है।

First Published - January 9, 2023 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट