facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

रमजान से जुड़ी तरबूज किसानों की आस

Last Updated- December 07, 2022 | 6:44 PM IST

इस साल समय से पहले मानसून आने से जिन फलों का कारोबार सबसे अधिक प्रभावित हुआ, उनमें तरबूज का नाम सबसे ऊपर है।


आंकड़ों के अनुसार, इस साल दिल्ली समेत पूरे देश की फल मंडियों में तरबूज की आवक पिछले साल की तुलना में लगभग 40 फीसदी कम रही है। हालांकि रमजान का महीना पास होने से उम्मीद की जा रही है कि तरबूज की मांग में फिर से तेजी आएगी।

तरबूज की मांग तेज गर्मी पड़ने पर ही चढ़ती है, लेकिन इस साल गर्मी के मौसम के पीक पर पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई। इससे देश में तरबूज की पैदावार पर नकारात्मक असर पड़ा। इसका गवाह फल मंडियों में तरबूज की मद्धिम पड़ी आवक है। दिल्ली की मंडियों में तरबूज की आवक में इस साल 40 फीसदी की कमी हुई है।

तरबूज उत्पादक रामसंजीवन बताते है कि इस सीजन में समय से पहले आयी बरसात के चलते हमारी लागत भी नहीं निकल पाई। उन्होंने कहा कि यदि तरबूज की कीमत आगामी रमजान महीने में न बढ़ी तो यह साल तरबूज किसानों के लिए काफी नुकसानदायक होगा।

एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर के थोक फल कारोबारियों का कहना है कि इस समय मंडी में 12 से 15 टन तरबूज से लदी 10 से 15 गाड़ियां रोजाना कर्नाटक से आ रही हैं। जबकि पिछले साल इस समय 24 से 26 गाडियां रोजाना आती थीं। कारोबारियों ने बताया कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने तरबूज की आवक में 30 फीसदी की गिरावट आई है।

अशोक सिंह नामक कारोबारी ने बताया कि इस समय मंडी में तरबूज की कीमत 600 से 900 रुपये प्रति क्विंटल है। रमजान का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है लिहाजा तरबूज की मांग बढ़ने की उम्मीद है। चूंकि इस साल आवक काफी कम है, इसलिए उम्मीद है कि तरबूज की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी होगी। एपीएमसी के मुताबिक, दिल्ली की मंडियों में रोजाना 20 से 22 टन तरबूज की आवक हो रही है।

मंडी में तरबूज की कीमत 500 रुपये से लेकर 1,050 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है। दूसरे राज्यों की बात करें तो, हरियाणा में तरबूज की मांग और आवक में लगभग 20 से 25 फीसदी कमी आई है। इसके चलते, तरबूज की कीमत में लगभग 30 से 35 फीसदी की कमी हुई है।

हालांकि महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में आवक की तुलना में मांग ज्यादा रहने से पिछले महीने की तुलना में तरबूज की कीमतें काफी बढ़ी हैं। महाराष्ट्र और पंजाब में इसकी कीमतों में जहां लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई वहीं राजस्थान में तरबूतज लगभग 10 से 20 फीसदी महंगा हुआ है।

विभिन्न राज्यों में तरबूज की कीमतें
(रुपये प्रति क्विंटल में)

                      अगस्त               जुलाई


हरियाणा           434                  673


महाराष्ट्र             586                  400


एनसीआर         745                  512


पंजाब             1055                  699


राजस्थान        1000                 910

स्रोत : विभिन्न राज्यों की एपीएमसी

First Published - August 26, 2008 | 2:02 AM IST

संबंधित पोस्ट