facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

पेट्रोल के दाम में ‘भारी’ बढ़ोतरी संभव

Last Updated- December 12, 2022 | 12:28 AM IST

पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही आने वाले दिनों में पेट्रोलयम पदार्थों की कीमत में
‘महत्त्वपूर्ण’ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 102.64 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 108.67 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल की कीमत भी दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 91.07 रुपये और 98.80 रुपये रही।
 सरकारी स्वामित्व वाली खुदरा तेल कंपनियां पिछले कुछ दिनों से कीमतों में मामूली बढ़ोतरी कर रही थीं ताकि घरेलू दरों को लागत के साथ सुसंगत बनाए रखा जा सके। परंतु अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 82.37 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद कीमतों का बढऩा तय है। कच्चे तेल की कीमत इसलिए बढ़ी क्योंकि तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक ने उत्पादन को प्रतिदिन 4 लाख बैरल से अधिक नहीं करने का निर्णय लिया।
पेट्रोलियम उद्योग के सूत्रों के अनुसार लागत और बिक्री के अंतर को पाटने के लिए कीमतों में ‘महत्त्वपूर्ण’ बढ़ोतरी हो सकती है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने की आशा के चलते अब तक बढ़ोत्तरी काफी कम रखी है। लेकिन चूंकि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी आती नहीं दिख रही है इसलिए कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा भी देखने को मिल सकता है।
एक सप्ताह में छठी बार कीमतें बढऩे के साथ ही देश के अधिकांश बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसी तरह दो सप्ताह में नौवीं बार डीजल कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में डीजल कीमतों ने भी 100 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर लिया।

First Published - October 5, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट