facebookmetapixel
CCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारण

उत्पादन और आवक की कमी से चना गरम, तेजी से बढ़े दाम

खुदरा बाजार में चना 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इस साल चने का MSP 5,440 रुपये प्रति क्विंटल है।

Last Updated- May 27, 2024 | 5:08 PM IST
Chana import duty

Chana Price: रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चना के दाम तेजी से बढ़े हैं। चालू महीने में चना का भाव 24 फीसदी से अधिक बढ़ चुके हैं। कीमतों में तेजी की वजह आवक में कमी और मांग में तेजी को माना जा रहा है। हालांकि मंडी कारोबारियों की मानी जाए तो चुनाव के कारण सरकारी दबाव होने के कारण कीमतें कम थी लेकिन चुनावी लगाम छूटते ही कीमतें और तेजी से बढ़ेगी।

उत्पादन कम होने की खबरों ने चना के भाव को हवा दे दी। इसी महीने चार मई को बीकानेर की थोक मंडी में चना 5789 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था जो बढ़कर 7200 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया। दिल्ली मंडी में चना का दाम बढ़कर 7337 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया। जबकि मई 2023 में चना का औसत दाम 5000 रुपये प्रति क्विंटल था। खुदरा बाजार में चना 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इस साल चने का MSP 5,440 रुपये प्रति क्विंटल है।

चना की कीमतों में आ रही तेजी को नियंत्रित करने के मकसद से केंद्र सरकार ने 3 मई को चना के आयात पर लगने वाले शुल्क को हटाने की घोषणा की थी। आयात शुल्क हटाने की घोषणा के साथ चना के दाम सरपट दौड़ने लगे।

बीकानेर मंडी के कारोबारी पुखराज चोपड़ा कहते हैं दरअसल आयात शुल्क हटाते ही किसानों और कारोबारियों के बीच यह बात पक्की हो गई कि इस बार उत्पादन कम है इसीलिए सरकार ने आयात के दरवाजे पूरी तरह से खोला है। इसके बाद स्टॉकिस्टों और किसानों ने दाम बढ़ने की उम्मीद के साथ माल रोकना शुरु कर दिया। मतदान खत्म होते ही कीमतें और तेजी से भागेगी, चना आठ हजार के पार जा सकता है।

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में 121.61 लाख मीट्रिक टन चना उत्पादन का अनुमान लगाया गया। हालांकि कारोबारियों का अनुमान 80 लाख टन का है, जबकि देश में चना की खपत करीब 100 लाख टन है।

2022-23 में 122.67 लाख टन उत्पादन हुआ था। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2023-24 में 101.92 लाख हेक्टेयर में चना की खेती हुई जबकि 2022-23 के दौरान देश में 104.71 लाख हेक्टेयर में चने की खेती हुई थी।

First Published - May 27, 2024 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट