facebookmetapixel
Year Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरी

किसानों के लिए खुशखबरी! अरहर खरीद की समय सीमा बढ़ी

एमएसपी पर तुअर खरीदने की समय सीमा बढ़ने से ज्यादा किसान लाभ उठा सकेंगे।

Last Updated- February 26, 2025 | 7:00 PM IST
Arhar Dal

देश में दलहन (दालों) के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने तुअर (अरहर) की खरीद की समय सीमा 30 दिन बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही, केंद्र सरकार ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए मूल्य समर्थन योजना (एमएसपी) के तहत 9 राज्यों – आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है।

महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि एमएसपी पर तुअर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख, जो 24 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, अब 30 दिन और बढ़ा दी गई है। 24 फरवरी 2025 तक, राज्य में 29,254 किसानों ने पंजीकरण कराया, और अब तक 161 किसानों से 1,813.86 क्विंटल तुअर खरीदी जा चुकी है। किसानों को ज्यादा समय और मौका देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

क्या है पीएम-आशा योजना?

पीएम-आशा योजना के तहत सरकार किसानों से एमएसपी पर सीधा खरीदारी करती है, जिससे उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिल सके। यह योजना दालों की कीमत को स्थिर रखने और उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने में भी मदद करती है।

आने वाले सालों में और बढ़ेगी खरीद!

सरकार ने फैसला किया है कि 2024-25 में तुअर, उड़द और मसूर की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 100% तक होगी। बजट 2025 में यह भी तय किया गया कि अगले चार साल तक यह खरीद जारी रहेगी, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और देश दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।

किसानों के लिए यह फैसला क्यों महत्वपूर्ण है?

  • एमएसपी पर तुअर खरीदने की समय सीमा बढ़ने से ज्यादा किसान लाभ उठा सकेंगे।
  • सरकारी योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा।
  • देश में दालों की कीमत स्थिर रहेगी और आम जनता को भी फायदा होगा।
  • सरकार अगले चार साल तक तुअर, उड़द और मसूर की खरीद बढ़ाने वाली है।

First Published - February 26, 2025 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट