facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

किसानों के लिए खुशखबरी! अरहर खरीद की समय सीमा बढ़ी

एमएसपी पर तुअर खरीदने की समय सीमा बढ़ने से ज्यादा किसान लाभ उठा सकेंगे।

Last Updated- February 26, 2025 | 7:00 PM IST
Arhar Dal

देश में दलहन (दालों) के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने तुअर (अरहर) की खरीद की समय सीमा 30 दिन बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही, केंद्र सरकार ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए मूल्य समर्थन योजना (एमएसपी) के तहत 9 राज्यों – आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है।

महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि एमएसपी पर तुअर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख, जो 24 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, अब 30 दिन और बढ़ा दी गई है। 24 फरवरी 2025 तक, राज्य में 29,254 किसानों ने पंजीकरण कराया, और अब तक 161 किसानों से 1,813.86 क्विंटल तुअर खरीदी जा चुकी है। किसानों को ज्यादा समय और मौका देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

क्या है पीएम-आशा योजना?

पीएम-आशा योजना के तहत सरकार किसानों से एमएसपी पर सीधा खरीदारी करती है, जिससे उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिल सके। यह योजना दालों की कीमत को स्थिर रखने और उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने में भी मदद करती है।

आने वाले सालों में और बढ़ेगी खरीद!

सरकार ने फैसला किया है कि 2024-25 में तुअर, उड़द और मसूर की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 100% तक होगी। बजट 2025 में यह भी तय किया गया कि अगले चार साल तक यह खरीद जारी रहेगी, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और देश दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।

किसानों के लिए यह फैसला क्यों महत्वपूर्ण है?

  • एमएसपी पर तुअर खरीदने की समय सीमा बढ़ने से ज्यादा किसान लाभ उठा सकेंगे।
  • सरकारी योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा।
  • देश में दालों की कीमत स्थिर रहेगी और आम जनता को भी फायदा होगा।
  • सरकार अगले चार साल तक तुअर, उड़द और मसूर की खरीद बढ़ाने वाली है।

First Published - February 26, 2025 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट