देश में दलहन (दालों) के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने तुअर (अरहर) की खरीद की समय सीमा 30 दिन बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही, केंद्र सरकार ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए मूल्य समर्थन योजना (एमएसपी) के तहत 9 राज्यों – आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है।
महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ा फैसला
महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि एमएसपी पर तुअर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख, जो 24 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, अब 30 दिन और बढ़ा दी गई है। 24 फरवरी 2025 तक, राज्य में 29,254 किसानों ने पंजीकरण कराया, और अब तक 161 किसानों से 1,813.86 क्विंटल तुअर खरीदी जा चुकी है। किसानों को ज्यादा समय और मौका देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
क्या है पीएम-आशा योजना?
पीएम-आशा योजना के तहत सरकार किसानों से एमएसपी पर सीधा खरीदारी करती है, जिससे उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिल सके। यह योजना दालों की कीमत को स्थिर रखने और उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने में भी मदद करती है।
आने वाले सालों में और बढ़ेगी खरीद!
सरकार ने फैसला किया है कि 2024-25 में तुअर, उड़द और मसूर की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 100% तक होगी। बजट 2025 में यह भी तय किया गया कि अगले चार साल तक यह खरीद जारी रहेगी, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और देश दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।
किसानों के लिए यह फैसला क्यों महत्वपूर्ण है?