facebookmetapixel
सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचाCoal India की ई-नीलामी विदेशियों के लिए खुली, बांग्लादेश-नेपाल कोयला उपभोक्ता लगा सकेंगे सीधी बोलीSUV के दौर में सिडैन की वापसी: 2025 में मारुति डिजायर बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारकैबिनेट सचिव का बड़ा बयान: सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बदवाल करने की कोई योजना नहींब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत‘बुरे पड़ोसियों से रक्षा करने का पूरा अधिकार’, बोले जयशंकर: आतंक फैलाने वाले को पानी मांगने का कोई हक नहींकंपनियों की डॉलर मांग से रुपया ​फिर 90 के पार, आरबीआई की पकड़ ढीलीStock Market: आय सुधार की उम्मीदों से नई ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंदएक्सचेंजों और अन्य बाजार संस्थाओं के लिए बन रहा तकनीकी रोडमैप, निगरानी में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर2025 में अरबपतियों का ठिकाना बनी मुंबई, 7,186 करोड़ रुपये में 51 महलनुमा घर धनकुबेरों ने खरीदे

गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया सोने की कीमत का अनुमान

सोमवार को सोने की हाजिर कीमत एक नए रिकॉर्ड 3,245.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार में शुल्क को लेकर चल रही अटकलों के कारण इसमें एक निश्चित दिशा का अभाव था।

Last Updated- April 14, 2025 | 10:27 PM IST
Gold price Outlook

गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर के अंत तक सोने की कीमत बढ़कर 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है, जबकि पहले 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया था। केंद्रीय बैंकों और की उम्मीद से अधिक मांग और और मंदी के जोखिम के कारण एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के उच्च प्रवाह के कारण सोने की कीमत की अनुमानित सीमा 3,650 से 3,950 डॉलर के बीच रहने का अनुमान है।

शुक्रवार के एक नोट में बैंक ने कहा है, ‘अगर मंदी आती है तो ईटीएफ प्रवाह आगे और बढ़ सकता है और साल के अंत तक सोने की कीमत 3,880 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है।’ इसने कहा है, ‘अगर नीतिगत अनिश्चितता घटने पर वृद्धि बढ़कर उच्च स्तर पर जाती है तो ईटीएफ का प्रवाह हमारे दर परआधारित अनुमान को बदल सकता है और साल के अंत तक कीमत 3,550 डॉलर प्रति औंस तक रह सकती है।’ अमेरिका ने स्मार्टफोन और कंप्यूटरों पर जवाबी शुल्क से छूट दी है, लेकिन डॉनल्ड ट्रंप ने चेतावनी भी दी है कि कुछ समय बाद शुल्क लगाए जाने की संभावना है।

सोमवार को सोने की हाजिर कीमत एक नए रिकॉर्ड 3,245.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार में शुल्क को लेकर चल रही अटकलों के कारण इसमें एक निश्चित दिशा का अभाव था। उसके बाद स्मार्टफोन और कंप्यूटर को ट्रंप शुल्क से मुक्त किए जाने के बाद सोने की कीमत रिकॉर्ड उच्च स्तर से कम हुई लेकिन यह 3,200 डॉलर प्रति औंस के ऊपर उल्लेखनीय स्तर पर बनी रही। सोने की हाजिर कीमत 0.4 प्रतिशत गिरकर 3,223.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 प्रतिशत गिरकर 3,238.20 डॉलर पर आ गया।

ओएएनडीए के मार्केटपल्स के विश्लेषक जेन वावडा ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन को शुल्क से बाहर रखने की घोषणा के बाद बाजार की धारणा में थोड़ा सुधार हुआ है। इससे आंशिक रूप से सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जो संभवतः मुनाफा कमाने के कारण है।’

First Published - April 14, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट