facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

रुपया मजबूत होते ही गिरेगा सोना

Last Updated- December 10, 2022 | 8:03 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होते ही सोने के दाम में गिरावट शुरू हो जाएगी।
सर्राफा कारोबारियों का अनुमान है कि मार्च माह के अंत तक सोने की कीमत 14,500-14,700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगी। शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमत 15,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल एक डॉलर का मूल्य 40 रुपये के आसपास था जो कि वर्तमान में 50 रुपये के स्तर को पार कर चुका है। गत जुलाई-अगस्त के दौरान जब सोना 1035 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा था तो भारत में इसकी कीमत 13,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास थी।
लेकिन गत फरवरी माह के आखिर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचते ही घरेलू बाजार में इसकी कीमत 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गयी। दिल्ली सर्राफा बाजार संघ के प्रमुख विमल गोयल कहते हैं कि सर्राफा बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव कोई नयी बात नहीं है।
1980 में चांदी की कीमत 6000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी थी जो कि कुछ ही दिनों में 2300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। वैसे ही वर्ष 1996 में सोना 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया था और 2001 में इसकी कीमत मात्र 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गयी।
कारोबारियों के मुताबिक सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख जारी है और रोजाना इसके भाव में 100-150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हो रही है। गोयल कहते हैं कि इस माह में ही सोने की कीमत 14,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ जाएगी।
कारोबारी भी सोने के भाव में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अधिक कीमत पर ग्राहक बाजार से गायब हो जाते हैं। अप्रैल माह में फिर से भारी संख्या में शादियां है। ऐसे में कम से कम 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास सोने की कीमत रहने पर सर्राफा बाजार में कुछ रौनक लौटने की उम्मीद है। 
विनिमय दर का असर
पिछले साल 1 डॉलर का मूल्य 40 रुपये था, जो अब 50 रुपये के करीब है
जुलाई-अगस्त 2008 में सोना 1035 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा तो इसकी कीमत 13700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
इस फरवरी के आखिर में सोने की कीमत 1000 ड़ॉलर प्रति औंस होने पर यह 16000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया

First Published - March 14, 2009 | 1:26 PM IST

संबंधित पोस्ट