facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

डॉलर मजबूत हुआ तो सोने की रंगत पड़ी फीकी

अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.18 बजे हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,379.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

Last Updated- August 27, 2025 | 10:54 PM IST
Gold ETF

डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में मजबूती के कारण आज सोने में गिरावट दर्ज की गई। मगर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता के प्रति बनी चिंताओं के बीच फेडरल रिजर्व की गवर्नर को बर्खास्त करने के प्रयासों के बाद सुरक्षित निवेश की मांग के कारण इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आई।

अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.18 बजे हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,379.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी वायदा सोना 0.1 फीसदी गिरकर 3,428 डॉलर पर आ गया। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे डॉलर में महंगा सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो गया।

किटको मेटल्स के वरिष्ठ विश्लेषक जिम वायकॉफ ने कहा, ‘आज हम मजबूत डॉलर सूचकांक देख रहे हैं और इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में भी मामूली मजबूती दर्ज की गई है। यील्ड सोने और चांदी के बाजार में बिकवाली का दबाव डाल रही है।’ अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे गैर यील्ड वाले सोने की अपील पर भी असर पड़ा।

Also Read:  2026 को सोया वर्ष बनाने का अनुरोध, सोयाबीन क्षेत्र को नया जीवन देने की तैयारी

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को फेड के निदेशक मंडल से हटा रहे हैं। इस बीच, कुक के वकील ने कहा कि वह ट्रंप को उन्हें बर्खास्त करने से रोकने के लिए मुकदमा करेंगी, जिससे एक लंबे समय तक चलने वाली कानूनी लड़ाई शुरू हो सकती है। ट्रंप द्वारा कुक को बर्खास्त करने की कोशिश के बाद, मंगलवार को सोने की कीमतें दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

निवेशक अब ब्याज दरों के रुख के बारे में संकेत के लिए गुरुवार के जीडीपी आंकड़ों और शुक्रवार के व्यक्तिगत उपभोग व्यय (फेडरल रिजर्व का तरजीही मुद्रास्फीति सूचकांक) का इंतजार कर रहे हैं। रॉयटर्स द्वारा सर्वेक्षण किए गए अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि जुलाई में पीसीई मूल्य सूचकांक 2.6 फीसदी बढ़ेगा, जो जून की वृद्धि के बराबर है।

वायकॉफ ने कहा, ‘अगर पीसीई आंकड़े मजबूत मुद्रास्फीति दिखाने में विफल रहते हैं, तो यह सवाल उठने लग सकता है कि क्या फेड सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर पाएगा। लेकिन मुझे संदेह है कि सितंबर में फेड को दरों में कटौती करने से रोकने के लिए मुद्रास्फीति के बेहद मजबूत आंकड़ों की आवश्यकता होगी।’सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, फिलहाल बाजार में अगले महीने फेड की होने वाली नीति बैठक में दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की 90 फीसदी से अधिक संभावना का अनुमान है।

First Published - August 27, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट