facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

डॉलर मजबूत हुआ तो सोने की रंगत पड़ी फीकी

अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.18 बजे हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,379.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

Last Updated- August 27, 2025 | 10:54 PM IST
Gold ETF

डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में मजबूती के कारण आज सोने में गिरावट दर्ज की गई। मगर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता के प्रति बनी चिंताओं के बीच फेडरल रिजर्व की गवर्नर को बर्खास्त करने के प्रयासों के बाद सुरक्षित निवेश की मांग के कारण इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आई।

अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.18 बजे हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,379.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी वायदा सोना 0.1 फीसदी गिरकर 3,428 डॉलर पर आ गया। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे डॉलर में महंगा सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो गया।

किटको मेटल्स के वरिष्ठ विश्लेषक जिम वायकॉफ ने कहा, ‘आज हम मजबूत डॉलर सूचकांक देख रहे हैं और इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में भी मामूली मजबूती दर्ज की गई है। यील्ड सोने और चांदी के बाजार में बिकवाली का दबाव डाल रही है।’ अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे गैर यील्ड वाले सोने की अपील पर भी असर पड़ा।

Also Read:  2026 को सोया वर्ष बनाने का अनुरोध, सोयाबीन क्षेत्र को नया जीवन देने की तैयारी

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को फेड के निदेशक मंडल से हटा रहे हैं। इस बीच, कुक के वकील ने कहा कि वह ट्रंप को उन्हें बर्खास्त करने से रोकने के लिए मुकदमा करेंगी, जिससे एक लंबे समय तक चलने वाली कानूनी लड़ाई शुरू हो सकती है। ट्रंप द्वारा कुक को बर्खास्त करने की कोशिश के बाद, मंगलवार को सोने की कीमतें दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

निवेशक अब ब्याज दरों के रुख के बारे में संकेत के लिए गुरुवार के जीडीपी आंकड़ों और शुक्रवार के व्यक्तिगत उपभोग व्यय (फेडरल रिजर्व का तरजीही मुद्रास्फीति सूचकांक) का इंतजार कर रहे हैं। रॉयटर्स द्वारा सर्वेक्षण किए गए अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि जुलाई में पीसीई मूल्य सूचकांक 2.6 फीसदी बढ़ेगा, जो जून की वृद्धि के बराबर है।

वायकॉफ ने कहा, ‘अगर पीसीई आंकड़े मजबूत मुद्रास्फीति दिखाने में विफल रहते हैं, तो यह सवाल उठने लग सकता है कि क्या फेड सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर पाएगा। लेकिन मुझे संदेह है कि सितंबर में फेड को दरों में कटौती करने से रोकने के लिए मुद्रास्फीति के बेहद मजबूत आंकड़ों की आवश्यकता होगी।’सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, फिलहाल बाजार में अगले महीने फेड की होने वाली नीति बैठक में दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की 90 फीसदी से अधिक संभावना का अनुमान है।

First Published - August 27, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट