facebookmetapixel
Republic Day 2026 Live: परेड थोड़ी देर में… कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के शौर्य की झलकStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगी

Gold-silver price today: सोने चांदी के भाव तेज, फटाफट चेक करें आज के ताजा रेट

Gold silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी।

Last Updated- October 22, 2024 | 12:23 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

Gold silver price today: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। दोनों के वायदा भाव सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 98,050 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

सोना के वायदा चमके

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 366 रुपये की तेजी के साथ 78,307 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 213 रुपये की तेजी के साथ 78,252 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,319 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 78,204 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 78,460 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव में भी तेजी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 497 रुपये की तेजी के साथ 97,948 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 600 रुपये की तेजी के साथ 98,048 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,122 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,945 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 98,598 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: संवत 2081 में कीमती धातुओं का बाजार, सोने-चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम ?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्त शुरुआत के बाद तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,734.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,738.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,744.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.01 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 34.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 22, 2024 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट