facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Gold Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में सोना ऑल टाइम हाई पर, घरेलू बाजार में 89 हजार के करीब; चांदी ने पार किया 1 लाख का स्तर

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 289 रुपये की तेजी के साथ 88,673 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- March 28, 2025 | 9:58 AM IST

Gold-Silver Price Today, March 28: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा शुल्क लगाने से ग्लोबल मार्केट में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में भी सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 88,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 1,01,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के भाव तेज

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 289 रुपये की तेजी के साथ 88,673 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,384 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 371 रुपये की तेजी के साथ 88,755 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,930 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,673 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 89,796 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Read: Stocks to Watch: BSE, Infosys से लेकर UltraTech, BEL, Jindal Steel और BEML, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 376 रुपये की तेजी के साथ 1,01,689 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,313 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 173 रुपये की तेजी के साथ 1,0,1486 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,01,689 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,01,481 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इसी महीने 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए रिकॉर्ड पर सोना, चांदी भी चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,069.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,061 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 21.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,082.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,087.40 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई बना लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 35.32 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 35.08 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 35.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - March 28, 2025 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट