facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शन

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, गोल्ड-सिल्वर खरीदने का सुनहरा मौका

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 114 रुपये की गिरावट के साथ 76,978 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- December 05, 2024 | 12:17 PM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,950 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 114 रुपये की गिरावट के साथ 76,978 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 107 रुपये की गिरावट के साथ 76,985 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 77,012 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,978 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 306 रुपये की गिरावट के साथ 92,987 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 373 रुपये की नरमी के साथ 92,920 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,006 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,860 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरे सोने चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,674.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,676.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,671.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.82 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 31.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - December 5, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट