facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Gold Silver Price Today, 6 March: हाईस्ट लेवल पर सोना, 65 हजार के पार पहुंचे भाव, चांदी भी 73 हजार के पार

Gold Silver Price Today: मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Last Updated- March 06, 2024 | 10:23 AM IST
Buying Gold on Diwali

Gold Silver Price Today: मंगलवार को सर्वोच्च स्तर छूने के बाद आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। चांदी के वायदा भाव भी गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी के वायदा भाव भी 74 हजार रूपये पार कर गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव में गिरावट

सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की गिरावट के साथ 64,702 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 145 रुपये की गिरावट के साथ 64,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 64,735 रुपये के भाव पर दिन का और अब तक का उच्च स्तर और 64,679 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव भी सुस्त

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 73,202 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 287 रुपये की गिरावट के साथ 73,087 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,203 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,022 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। Comex पर सोना 2,136.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,141.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 8.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,133.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.89 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.98 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 23.84डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - March 6, 2024 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट