facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

नई ऊंचाई पर सोना-चांदी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:35 PM IST

मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की आक्रामक लिवाली के चलते 15 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव नई बुलंदियों तक जा पहुंचे।


बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पड़ने और कच्चे तेल की कीमत वैश्विक बाजार में 111 डॉलर प्रति बैरल की रेकॉर्ड ऊंचाई छूने के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम बढ़ गया। जिसके कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने-चांदी की मांग बढ़ गई। अमेरिकी बाजारों में सोने ने 1005 डॉलर प्रति आउंस की नई ऊंचांई को छू लिया, जिसके कारण मुद्रास्फीति का स्पष्ट संकेत दुनिया भर में दिखाई पड़ा। घेरलू बाजार में सोना स्टैडंर्ड और आभूषण के भाव तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 13200 रुपये और 13,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।


गिन्नी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 10150 रुपये प्रति आठ ग्राम की नई ऊंचाई पर बंद हुए। लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 715 रुपये के भारी उछाल के साथ सप्ताहांत में 26,740 रूपए प्रति किलो की रेकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचे। चांदी सिक्का के भाव 27000 से 27200 रुपये प्रति सैंकड़ा की रेकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद सप्ताहांत में बिना किसी लाभ-हानि के पूर्व स्तर 26900 से 27000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए।


इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है और इस बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला हो सकता है। उम्मीद  है कि ब्याज दरों में कटौती के बाद सोना एक बार फिर नई ऊंचाईयों को छुएगा। मंगलवार को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 0.5 से 0.75 फीसदी की कटौती की उम्मीद  है। कार्वी कमोडिटी ट्रेड की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि फेड कट से बुलियन मार्केट में तेजी आएगी। 

First Published - March 17, 2008 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट