facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

Gold Roundup: MCX पर लगातार तीसरे दिन चढ़ा सोना, कीमतें ऑल टाइम हाई के आस-पास ; स्पॉट में 57 हजार के ऊपर

Last Updated- January 23, 2023 | 6:28 PM IST
Gold-Silver Price today

एमसीएक्स (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी । चांदी की कीमतों में भी फिलहाल मजबूती है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में सोमवार को आई शुरुआती तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आई है। सोना हालांकि फिलहाल ग्लोबल मार्केट में हल्की नरमी के साथ कारोबार कर रहा है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,658 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,751 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,787 और 56,656 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 74 रुपये यानी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 56,732 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

इससे पहले शुक्रवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,546 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,641 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,850 और 56,560 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 112 रुपये की मजबूती के साथ 56,658 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,547 रुपये के मुकाबले चढ़कर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 69,100 और 68,785 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 238 रुपये यानी 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 68,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 37 रुपये की नरमी के साथ 57,013 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 37 और 34 रुपये की नरमी के साथ 56,785 और 52,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 82 रुपये की गिरावट के साथ 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,922.63 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को हाजिर कीमतें इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर अप्रैल 2022 के ऊपरी लेवल 1,937.49 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.22 फीसदी की गिरावट है।

First Published - January 23, 2023 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट