कमोडिटी

Gold Price: फेड की ब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना चढ़ा, लगातार चौथे महीने बढ़त के आसार

हाजिर सोना 07:17 बजे (जीएमटी) तक 0.7 फीसदी बढ़कर 4,185.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 14 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 28, 2025 | 10:07 PM IST

सोने की हाजिर कीमतों में शुक्रवार को तेजी आई और लगातार चौथे महीने इसमें वृद्धि की संभावना है। निवेशकों की इस आस से इसमें तेजी आई है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती करेगा जबकि एक्सचेंज ऑपरेटर सीएमई ग्रुप में खराबी के कारण वायदा कारोबार रुक गया।

खराबी के कारण सीएमई ग्रुप ने अपने मुद्रा प्लेटफॉर्म और विदेशी मुद्रा, कमोडिटीज़, ट्रेजरी और शेयर वायदा कारोबार पर रोक लगा दी। इस खराबी से पहले दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 4,221.30 डॉलर प्रति औंस पर था।

एबीसी रिफाइनरी में संस्थागत बाजारों के वैश्विक प्रमुख निकोलस फ्रैपेल ने कहा, मुख्य प्रभाव ओटीसी (ओवर द काउंटर) स्प्रेड में उल्लेखनीय वृद्धि है क्योंकि वायदा में तरलता गायब हो गई है।

हाजिर सोना 07:17 बजे (जीएमटी) तक 0.7 फीसदी बढ़कर 4,185.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 14 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। इसमें 3 फीसदी की साप्ताहिक वृद्धि की उम्मीद है। इस महीने बुलियन में 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

ट्रेडर दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की 85 फीसदी संभावना मान रहे हैं जो एक हफ्ते पहले 50 फीसदी थी। इस हफ्ते सैन फ़्रांसिस्को फेड की अध्यक्ष मैरी डेली और फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर की टिप्पणियों ने अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है।

अमेरिकी डॉलर जुलाई के अंत के बाद के अपने सबसे खराब सप्ताह की ओर बढ़ रहा था। कमजोर डॉलर ने डॉलर कीमत वाले सोने को अन्य मुद्राओं का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए ज्यादा आकर्षक बना दिया है। अन्य बाजारों में हाजिर चांदी 1 फीसदी बढ़कर 53.98 डॉलर प्रति औंस और प्लैटिनम 2.3 फीसदी बढ़कर 1,645.60 डॉलर पर पहुंच गया जबकि इस सप्ताह चांदी 7.9 फीसदी और प्लैटिनम 8.9 फीसदी बढ़ा। पैलेडियम 0.4 फीसदी गिरकर 1,433.20 डॉलर पर आ गया, लेकिन इसमें 4.3 फीसदी की साप्ताहिक वृद्धि की उम्मीद है।

First Published : November 28, 2025 | 10:07 PM IST