facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Gold price today: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज कितना चल रहा भाव

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 340 रुपये की तेजी के साथ 81,711 रुपये पर खुला।

Last Updated- July 29, 2024 | 1:19 PM IST
Gold all time high

Gold price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 68,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 81,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने व चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव में तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 240 रुपये की तेजी के साथ 68,426 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 222 रुपये की तेजी के साथ 68,408 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 68,426 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,365 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 340 रुपये की तेजी के साथ 81,711 रुपये पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 379 रुपये की तेजी के साथ 81,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 81,799 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 81,681 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,38.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,381 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,392.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.06 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.02 था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 28.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - July 29, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट