facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

सोने की तेजी ने मचाया बवाल, ग्राहक गायब उमड़े बिकवाल

Last Updated- December 10, 2022 | 1:45 AM IST

कुछ ही वक्त में 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की धमकी दे रहे सोने से ज्वैलर्स भी घबरा रहे हैं क्योंकि खरीदार मुंह चुरा रहे हैं। शादी-ब्याह के मौसम में भी जेवरात की बिक्री 20 फीसदी तक कम हो गई है।
लेकिन तेजी के इस दौर में ओल्ड इज गोल्ड की कहावत सच साबित हो रही है क्योंकि पुराने सोने की बिक्री में महीने भर में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। 

जेवरात खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक पुराने जेवरात को बेचकर ही नये की खरीदारी करने की हिम्मत जुटा रहे हैं। मुंबई के ज्वैलर्स बिक्री बढ़ाने के लिए भुगतान में 25 फीसदी तक की छूट देने को तैयार हैं।
बम्बई सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया कहते हैं, ‘इस बार सोने ने तमाम पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं और मंदी के इस दौर में निवेशक पुराना सोना बेचने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।’ 

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन अशोक मीनावाला कहते हैं, ‘पुराने सोने की बिक्री में 20-25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। रोजाना 500 किलोग्राम पुराना सोना बाजार में आ रहा है।’
दिल्ली के पंचरत्न डायमंड के शारदा अग्रवाल भी इस बात की तसदीक करते हैं। उनके यहां भी सोना बेचने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है, जिससे नकदी की कमी हो जाने की आशंका है। वह पुराने ग्राहकों के जेवरात खरीदने से इनकार भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे उनकी ग्राहकी टूटती है।
गीतांजलि ज्वैलर्स के एमडी मेहुल चोकसी ने मुंबई से बिजनेस स्टैंडर्ड को फोन पर बताया, ‘भाव में तेजी की वजह से बिक्री 15 फीसदी कम हो गई है। लेकिन बाजार स्थिर हो जाने पर दोबारा ग्राहक आ जाने की उम्मीद है।’
पीपी ज्वैलर्स के निदेशक राहुल गुप्ता कहते हैं, ‘खरीदारों में घबराहट तो है पर जिन्हें शादी के लिए खरीदारी करनी है उनके पास कोई और विकल्प नहीं है। वे हर हाल में खरीदारी करेंगे।’ उन्होंने बताया कि शादी के लिए लोग पंद्रह-बीस दिन पहले खरीदारी कर लेते हैं। फरवरी माह में होने वाली शादियों के लिए खरीदारी हो चुकी है।
अतुल ज्वैलर्स के एमडी अतुल जैन कहते हैं, ‘शादी-ब्याह में डिजाइनर जेवरात की बिक्री होती है और दो दिनों में इसके असर का अनुमान लगाना कठिन काम है। प्लेन सोने की बिक्री में पहले से ही 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। कीमत बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पुराने जेवरात को बेचकर उसकी जगह नए जेवरात की खरीदारी कर रहे हैं।’
सोने के भाव 16 हजार रुपये तक पहुंचने के आसार

मंदी के दौर में खरीदार करने लगे सोने से किनारा 

लेकिन पुराने सोने से रकम वसूलने वालों की चांदी 

ज्वैलरों को उम्मीद, सुधरेगी हालत, लौटेंगे ग्राहक

First Published - February 20, 2009 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट