facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

रत्न एवं आभूषण निर्यात गिरा

Last Updated- December 10, 2022 | 8:03 PM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी का असर आभूषण क्षेत्र पर जोरदार ढंग से पड़ा है, क्योंकि लोगों की खरीदने की क्षमता कम हो गई है। इसका परिणाम यह हुआ है कि भारत का आभूषण निर्यात फरवरी महीने में 35 प्रतिशत गिर गया है।
जेम्स ऐंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के मुताबिक भारत के कुल निर्यात में 34.57 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह डॉलर के लिहाज से 12214.3 लाख डॉलर रह गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 18667.4 लाख डॉलर का निर्यात हुआ था।
रुपये में आई तेज गिरावट की वजह से रुपये के हिसाब से यह गिरावट 19.11 प्रतिशत की रही। इस साल 5911.74 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7308.30 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।
विनिर्मित सामान के निर्यात के मामले में भी स्थिति चिंताजनक है और इसमें डॉलर के हिसाब से फरवरी 2009 में 45.74 प्रतिशत की गिरावट आई है। रुपये के हिसाब से विनिर्मित आभूषणों के निर्यात में गिरावट 33.32 प्रतिशत की रही।
वैसे अप्रैल 2008 से फरवरी 2009 के बीच रत्न एवं आभूषण का निर्यात 17791.40 मिलियन डॉलर (79403 करोड़ रुपये) का रहा, जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.62 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई जबकि रुपये के हिसाब से 5.65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
पिछले साल की समान अवधि में कुल निर्यात 18653.63 मिलियन डॉलर ( 75155 करोड़ रुपये) का रहा था। अप्रैल 2008 से फरवरी 2009 के बीच चालू सत्र में विनिर्मित आभूषणों के  निर्यात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.88 प्रतिशत की कमी आई है। रुपये के हिसाब से यह गिरावट चालू वित्त वर्ष में 9.40 प्रतिशत है।
तराशे और पालिश किए गए हीरों क ा निर्यात फरवरी माह में 872.92 मिलियन डॉलर (4224.94 करोड़ रुपये)का रहा, जिसमें पिछले साल की समान अवधि में 34.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई (रुपये के हिसाब से यह गिरावट 19.48 प्रतिशत है)। पिछले साल 1340.20 मिलियन डॉलर (5246.89 करोड़ रुपये) का निर्यात हुआ था।
अप्रैल से फरवरी के 11 महीनों के दौरान तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का कुल निर्यात 11876.45 मिलियन डॉलर (53004.59 करोड़ रुपये) का रहा। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इसमें डॉलर के हिसाब से 6.39 प्रतिशत और रुपये के हिसाब से 3.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कच्चे हीरे का आयात 7249.39 मिलियन डॉलर (32839.73 करोड़ रुपये) का रहा। इसमें रुपये के हिसाब से 11.31 प्रतिशत और डॉलर के हिसाब से 20.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

First Published - March 14, 2009 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट