facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

FSSAI ने खाद्य कारोबारियों को सालाना रिटर्न संशोधन में दी राहत

FSSAI ने सालाना रिटर्न में संशोधन के संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि अब FBO सालाना रिटर्न में 31 मई के बाद भी संशोधन या अपडेट कर सकते हैं।

Last Updated- January 10, 2024 | 4:31 PM IST
अब तत्काल मिलेगा कुछ श्रे​णियों में खाद्य लाइसेंस, गलत जानकारी देने पर 10 लाख रुपये जुर्माना, Now food license will be available in some categories immediately, fine of Rs 10 lakh for giving wrong information
Representative Image

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य कारोबारियों को सालाना रिटर्न में संशोधन या अपडेट करने पर राहत दी है। हालांकि इसके लिए कारोबारियों को फीस देनी होगी। अभी तक खाद्य कारोबारी यानी फूड बिजनेस ऑपरेटर (FBO) को 31 मई तक सालाना रिटर्न में संशोधन/अपडेट करने की अनुमति थी। कोई भी निर्माता और आयातक खाद्य कारोबारी इस समय तक रिटर्न में संशोधन कर सकता था और इसके बाद संशोधन की अनुमति नहीं थी। लेकिन कारोबारी इस महीने से रिटर्न में नये नियमों के तहत संशोधन कर सकेगा। यह संशोधन वर्ष 2022-23 के रिटर्न से प्रभावी होगा।

दो बार कर सकते हैं रिटर्न में संशोधन

FSSAI ने सालाना रिटर्न में संशोधन के संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि अब FBO सालाना रिटर्न में 31 मई के बाद भी संशोधन या अपडेट कर सकते हैं। संशोधन सिर्फ दो बार किया जा सकता है और इसके लिए फीस देनी होगी। 31 मई के बाद पहला संशोधन 3 महीने के भीतर यानी 31 अगस्त तक किया जा सकता है। इसके लिए एक साल की लाइसेंस फीस जीएसटी के साथ देनी होगी।

दूसरा संशोधन तीन महीने के बाद यानी संबंधित वित्त वर्ष में एक सितंबर से 31 मार्च तक किया जा सकेगा। इसके लिए कारोबारियों को दो साल की लाइसेंस फीस जीएसटी के साथ भरनी होगी। जो कारोबारी विलंब शुल्क के साथ 31 मई के बाद सालाना रिटर्न दाखिल करते हैं, उन्हें एक बार ही 31 मार्च तक रिटर्न में संशोधन करने की अनुमति होगी। इन कारोबारियों को दो साल की लाइसेंस फीस जीएसटी के साथ भरनी होगी।

अगले वर्ष के 31 मार्च के बाद मूल सालाना रिटर्न दाखिल करने वाले कारोबारियों को रिटर्न में संशोधन या अपडेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उदाहरण के तौर अगर कोई कारोबारी 2022-23 के लिए सालाना रिटर्न देरी के कारण एक अप्रैल 2024 को दाखिल करता है, जबकि इसके लिए रिटर्न दाखिल करने की तिथि 31 मई 2023 थी।

ऐसे में खाद्य कारोबारी को रिटर्न में संशोधन करने की अनुमति नहीं होगी। सालाना रिटर्न में संशोधन का यह नियम वर्ष 2022-23 के रिटर्न से और इसी महीने से लागू से प्रभावी हो गया है।

First Published - January 10, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट